मध्य प्रदेश
MP news:लग्जरी कार से सागौन की तस्करी, सिल्लियां जब्त!

MP news:लग्जरी कार से सागौन की तस्करी, सिल्लियां जब्त!
पन्ना . सागौन की तस्करी की सूचना पर उत्तर वन मंडल की टीम ने घेराबंदी कर लग्जरी कार को पकड़ा। सिल्लयां लेकर जा रही कार के चालक ने प्राणनाथ मंदिर के सामने बाइक को टक्कर मार दी। इसके बाद कार बाउंड्री से टकरा गई। घटना के बाद कार सवार वाहन छोड़कर भाग निकले। वन अमले ने कार से सागौन की चार सिल्लियां जब्त की हैं, जिनकी कीमत 15 हजार रुपए है। बता दें, पहले भी विश्रामगंज वन परिक्षेत्र की मांझा बीट में सागौन पेड़ों की कटाई कर तस्करी का मामला उजागर किया गया था।