मध्य प्रदेश

MP News: पुलिस कांस्टेबल ने शादीशुदा गर्लफ्रेंड को मथुरा घुमाया, पति की आपत्ति पर किया अपहरण, जाने पूरी वरदात?

पुलिस कांस्टेबल ने शादीशुदा गर्लफ्रेंड को मथुरा घुमाया, पति की आपत्ति पर किया अपहरण, जाने पूरी वरदात?

MP News: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में मथुरा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया, जब एक पुलिस कांस्टेबल ने अपनी शादीशुदा गर्लफ्रेंड को मथुरा घुमाने ले जाने के बाद इंस्टाग्राम पर उनके साथ की तस्वीरें पोस्ट कीं। यह एक चौकाने वाली घट्न सामने आई है जिसे आप देखकर अब पुलिस भी अपने प्रेमिका को शादी शुदा के बाद भी नही छोड़ रहे है इस पर लड़की के पति ने विरोध किया और कांस्टेबल को चेतावनी दी। एक हेड कांस्टेबल ने अपने अन्य साथी पुलिसकर्मी के साथ मिलकर अपहरण जैसी वारदात को अंजाम दे दिया. प्रेम जाल में फंसकर पुलिसकर्मी ने कानून को ताक पर रख दिया और प्रेमिका के पति का अपहरण कर लिया. यह पूरा घटनाक्रम चंबल के भिंड और मुरैना में घटित हुआ.

Bhind district के रौन थाने में पदस्थ अजय राजपूत को कुछ समय पहले ग्वालियर स्थित एक बिल्डर के call center से फोन आया था। फोन करने वाले ने अजय राजपूत को संपत्ति के बारे में जानकारी दी। बातचीत प्रॉपर्टी निवेश के बहाने शुरू हुई और धीरे-धीरे नजदीकियों में बदल गई। दोनों के बीच रिश्ता इतना गहरा हो गया कि वे मथुरा घूमने चले गए। दोनों ने सैर के दौरान तस्वीरें भी लीं। महिला ने तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड कर दीं।

पति ने अपनी पत्नी के परिवार को भी इन तस्वीरों के बारे में बताया। महिला ने इसकी जानकारी head constable अजय राजपूत को भी दी। अजय ने रौन थाने में तैनात कांस्टेबल सूरज और उसके एक साथी कुलदीप के साथ मिलकर महिला के पति के अपहरण की साजिश रची।

इस बीच हाल ही में जब Womanऔर उसके पति में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ तो वह अपने घर चली गई, लेकिन उसका मोबाइल(his mobile) उसके पति के पास ही रह गया। जब पति ने अपनी पत्नी का Mobile खंगाला तो वह हैरान रह गया। सोशल मीडिया पर उनकी पत्नी की किसी और के साथ तस्वीरें थीं।

अजय ने महिला के पति को Mehgaon लाकर छोड़ दिया। महिला के पति ने इसकी शिकायत Chambal IG से की थी, जिन्होंने जांच के बाद पूरी घटना को सही पाया। जांच पूरी होने और घटना सत्य पाए जाने के बाद भिंड एसपी असित यादव ने हेड कांस्टेबल अजय राजपूत और उसके साथी सूरज को निलंबित कर दिया है।

महिला का पति अपने काम से मुरैना जिले के पोरसा इलाके में गया हुआ था। अजय राजपूत को खबर मिली। अजय ने अपने साथियों सूरज और कुलदीप के साथ मिलकर महिला के पति को जबरन कार में बिठाया और उसे भिंड जिले के मेहगांव इलाके में ले गए। जाते-जाते अजय और उसके साथियों ने महिला के पति को धमकाया और उसके मोबाइल से सारा डाटा डिलीट कर दिया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button