देशमध्य प्रदेश
नई ऊंचाई पर सोना… दिल्ली में 91,000 पार

नई ऊंचाई पर सोना… दिल्ली में 91,000 पार
नई दिल्ली. अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की नीतियां सर्राफा बाजार को नई चमक दे रही है। सोने ने अंतरराष्ट्रीय बाजार के साथ-साथ घरेलू बाजार में भी नया रेकॉर्ड बनाया। राजधानी दिल्ली में मंगलवार को सोने की कीमत 500 रुपए बढ़कर 91,250 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, सोमवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाली कीमती धातु 1,300 रुपए बढ़कर 90,750 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था, जबकि पिछला बंद भाव 90,350 रुपए प्रति 10 ग्राम था। हालांकि, चांदी की कीमतें 1,02,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर स्थिर रहीं, जो एक ऐतिहासिक ऊंचाई है। विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप की नीतियों, अमरीकी मंदी की आशंकाओं व भू-राजनीतिक अनिश्चितता के कारण सुरक्षित निवेश के लिए सोना आकर्षक विकल्प बना हुआ है।