भोपालमध्य प्रदेश

MP news:हमारे यहां ट्रेन नहीं, आपके यहां हवाई सेवा शुरू हो गई हम लोग बेचारे बनकर बैठे हैं: रीति पाठक 

MP news:हमारे यहां ट्रेन नहीं, आपके यहां हवाई सेवा शुरू हो गई हम लोग बेचारे बनकर बैठे हैं: रीति पाठक

 

 

 

भोपाल . भाजपा विधायक रीति पाठक ने सोमवार को प्रश्नकाल के दौरान क्षेत्र की आवाज उठाते-उठाते सवालों की बौछार लगा दी। इशारों ही इशारों में कह दिया कि क्षेत्र में भेदभाव किया जा रहा है। निशाने पर उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल रहे।

 

 

 

 

 

पाठक ने शुक्ल का नाम लिए बिना यहां तक कह दिया कि हमारे यहां तो ट्रेन तक नहीं पहुंच पाई। आदरणीय जनप्रतिनिधि ने तो वायुयान सेवा शुरू करवा दी है। हम लोग वैसे ही बेचारे बनकर बैठे हैं। कांग्रेस विधायक राजेन्द्र सिंह और अजय सिंह ने रीति की बात का समर्थन किया। इस पर राजेन्द्र शुक्ल कांग्रेस विधायकों की ओर मुखातिब होते हुए बोले, हवाई सेवा और एयरपोर्ट सिर्फ हमारे लिए नहीं, सभी के लिए हैं।

 

 

 

 

 

प्रश्नकाल में रीति ने स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार, जिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी, खाली पद भरने का आग्रह मंत्री से किया। मंत्री के जवाब से वे असंतुष्ट नजर आईं। रीति ने कहा, जिले में मेडिकल कॉलेज स्वीकृत हुआ है। प्रक्रिया चल रही है, लेकिन इसमें लगातार परिवर्तन हो रहे हैं। पीपीपी मोड से मेडिकल कॉलेज उचित नहीं है। जिला आदिवासी बाहुल्य है। लोग आर्थिक रूप से कमजोर हैं। इंडस्ट्रीयल एरिया भी नहीं है।

 

 

 

 

डिप्टी सीएम शुक्ल ने कहा, सिर्फ 12 जिलों में पीपीपी मोड में मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं। यह केंद्र की योजना है। फिर भी उन्होंने रीति पाठक को भरोसा दिलाया कि मुख्यमंत्री से चर्चा कर कोई निर्णय लिया जाएगा।

 

 

 

 

छह महीने में ट्रेन

शुक्ल ने यह भी कहा कि सीधी में भी ट्रेन पहुंच जाएगी। ट्रेन बगवार पहुंच गई है। इस पर अजय सिंह बोले, अभी वहां पटरी पहुंची है। ट्रायल हुआ है। शुक्ल ने कहा कि ट्रायल हो चुका है। छह माह में हम सीधी में ट्रेन पहुंचा देंगे। तीन माह में सिंगरौली पहुंच जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button