MP news- सेवानिवृत हो चुके कर्मचारियों का अनुभव समाज के लिए धरोहर: कुलपति. डा रामशंकर, एस एन शुक्ला विश्वविद्यालय शहडोल।
सेवानिवृत हो चुके कर्मचारियों का अनुभव समाज के लिए धरोहर: कुलपति. डा रामशंकर, एस एन शुक्ला विश्वविद्यालय शहडोल।
विराट वसुंधरा
शहडोल जिले में वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा पेंशनर्स सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पेंशनर साथियों का सम्मान तिलक लगाकर शाल श्रीफल देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता एवं सरस्वती मां की प्रतिमा के समक्ष भगत दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पंडित एसएन शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राम शंकर, डॉ परमानंद तिवारी, रामबोध द्विवेदी एवं स्टेट बैंक के प्रबंधक क्षितेश्वर पटेल रहे। कार्यक्रम में डॉ परमानंद तिवारी ने आयोजन के उद्देश्य को उपस्थित भी। सभी वरिष्ठ साथियों के समक्ष प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि कुलपति. प्रोफेसर रामशंकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि आप सब वरिष्ठ साथी भले ही सेवानिवृत हो गए हो, लेकिन आपका अनुभव समाज के लिए धरोहर है, जो समाज को एक दिशा देने का सामर्थ्य रखता है। आप सभी अपनी दूसरी पारी में भी वह कार्य करने का जज्बा रखते हैं जो हम में से कोई नहीं कर सकता।
आपका अनुभव और सलाह हम सभी के लिए महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर डॉ. परमानन्द तिवारी ने कहा कि हम सभी वरिष्ठ साथियों को अपने सम्मान एवं अधिकारों को समझना चाहिए हम सभी ने अपने जीवन के महत्वपूर्ण वर्ष सरकारी सेवा में दिए है। कार्यक्रम में 75 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले पुरुष पेंशनर्स एवं 70 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकी महिला पेंशनर्स का सम्मान किया गया। सम्मान पाने वालों में सेवानिवृत शिक्षिका शशि सिन्हा, आरपी चतुर्वेदी, रामानुज गुप्ता, डॉ केके मिश्रा, हीरामणि चतुर्वेदी, उषा सिंह बघेल, उमाकांत शर्मा, अब्दुल अजीज खान, शंभू प्रसाद मिश्रा, शरद कुमार शर्मा, मुनेंद्र प्रसाद द्विवेदी, रामखेल द्विवेदी, तेज प्रताप सिंह, राम विशाल गर्ग, प्रयागराज तिवारी, सहित सौ पेंशनर्स शामिल रहे। बलराम जगवानी और बैतूलमणि मिश्रा को देहदान की घोषणा करने पर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राम लखन तिवारी, बृजभान मिश्रा, राममिलन शर्मा, केपी महिंद्रा, शंभू तिवारी, रामनरेश तिवारी, लोकेंद्र तिवारी, केके सिंह, राजाराम शर्मा , स्टेट बैंक के कर्मचारी, स्टाफ सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिक एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।