MP news, सेमरिया विधायक कांग्रेस नेता अभय मिश्रा के मुर्दाबाद भोपाल कांग्रेस कार्यालय के लगे नारे।
MP news, सेमरिया विधायक कांग्रेस नेता अभय मिश्रा के मुर्दाबाद भोपाल कांग्रेस कार्यालय के लगे नारे।
भोपाल स्थित मध्यप्रदेश कांग्रेस पार्टी के कार्यालय के सामने अभय मिश्रा मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए वैनर पोस्टर लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को ज्ञापन देने दर्जनों की संख्या में लोग पहुंचे कि कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने उनके साथ ठगी की है उन्हें पार्टी से निकाला जाए और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया जाए मामले को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार अभय मिश्रा ने भोपाल स्थित अपने फार्म हाउस को विमलेश मिश्रा नामक व्यक्ति को 4 वर्ष पहले 68 लाख में बेचकर कब्जा दखल तो दे दिया था लेकिन रजिस्ट्री नहीं कराए थे और लगातार चार वर्षों से बहानेबाजी कर क्रेता को टरकाते रहे विधानसभा चुनाव के दौरान जब क्रेता विमलेश मिश्रा अभय मिश्रा के रीवा फार्म हाउस पहुंचे थे और दस्तावेज में दस्तखत करने के लिए कह रहे थे तब भी अभय मिश्रा उन्हें चुनाव का हवाला देकर टालते नजर आए थे वाइरल हुए वीडियो में देखा गया है कि अभय मिश्रा की नियति किस तरह से है की यह तो स्वीकार करते हैं कि उन्होंने सौदा किया है लेकिन दस्तखत बनाने के लिए तरह-तरह से बहाने कर रहे हैं और यह भी कह रहे हैं कि आप मेरे घर के अंदर यहां तक कैसे आ गए बिना परमिशन कोई नहीं आता निश्चित तौर पर अभय मिश्रा क्रेता विमलेश मिश्रा की बातों से असहज महसूस कर रहे थे।
पीड़ित विमलेश मिश्रा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि बताया कि सेमरिया विधायक अभय मिश्रा ने बरखेड़ी कलां तहसील हुजूर जिला भोपाल वार्ड क्रमांक 31 की जमीन जो कि 11 हजार वर्गफिट थी, उसका मुझसे सौदा किया सौदा करने के बाद पैसे की जरूरत बताकर उन्होंने हमसे नगद और खाते से कई बार अब तक में 68 लाख रुपए ले चुके हैं। यह राशि उन्होंने अपने खाते के अलावा उदित वर्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड, नयन मिश्रा के नाम पर ली है वर्ष सितंबर 2019 से लेकर अब तक 68 लाख रुपए ले चुके हैं। कई बार उन्होंने रजिस्ट्री कराने के लिए रजिस्ट्रार आफिस भी गए लेकिन आवश्यक कार्य बताकर रजिस्ट्री कराए बिना ही चले गए और रजिस्ट्री कराए जाने को लेकर उनके द्वारा लगातार टालमटोल किया गया और अब अपने वादे से मुकर गए हैं पीड़ित विमलेश मिश्रा ने पुलिस और राजस्व विभाग में शिकायत दर्ज कराई है और अब कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाए हैं।