भोपालमध्य प्रदेशरीवा

सीधी विधायक ने बांटे 73 भू- अधिकार पत्र, सीएम ने सीधी को दिल खोलकर दी सौगातें दी:- केदारनाथ

सीधी विधायक ने बांटे 73 भू- अधिकार पत्र

सीएम ने सीधी को दिल खोलकर दी सौगातें दी:- केदारनाथ

 

9893569393 विराट वसुंधरा ब्यूरो सीधी :-

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से वर्चुअल माध्यम से शहरी क्षेत्र के 38505 हितग्राहियों को आवासीय पट्टे वितरित किए। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विभिन्न नगरीय निकायों में 66 दीनदयाल रसोई का भी शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि दीनदयाल रसोई में अब तक 10 रुपए में भोजन मिलता था। अब यहाँ 5 रुपए में गरीबों को भरपेट भोजन दिया जाएगा। दिन भर मजदूरी तथा अन्य काम करने वाले दीनदयाल रसोई में संतुष्टि से भोजन करेंगे। उनका भोजन का अतिरिक्त खर्चा बचेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस धरती पर जन्म लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति का यहाँ के संसाधनों पर अधिकार है। शहरी क्षेत्र के सभी आवासहीन व्यक्तियों को आवासीय जमीन के पट्टे दिए जाएंगे। पात्र व्यक्तियों को पट्टे जारी करने के साथ छूटे हुए परिवारों के सर्वे का काम भी जारी है। किसी भी गरीब को बिना आवास के नहीं रहने दूंगा।
सीधी के सभी नगरीय क्षेत्रों में कार्यक्रम का आयोजन कर हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। नगर पालिका परिषद सीधी के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विधायक सीधी केदारनाथ शुक्ल द्वारा 73 हितग्राहियों को आवासीय पट्टे का वितरण किया गया। इसी प्रकार नगर परिषद चुरहट में 37, रामपुर नैकिन 13 तथा मझौली 03, कुल 126 आवासीय पट्टे वितरित किए गए। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है। प्रदेश विकास का पर्व मना रहा। मुख्यमंत्री ने सीधी जिले की जरूरतों का सदैव ख्याल रखा है। दिल खोलकर सौगातें दी हैं। कल मुख्यमंत्री ने जिले को मेडिकल कॉलेज के रूप में सबसे बड़ी सौगात दी है, इससे क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार होगा। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना तथा मिनी स्मार्ट सिटी योजना अंतर्गत सीधी शहर में करोड़ों की लागत के विकास और निर्माण कार्य किए गए हैं। विगत वर्षों में नगर पालिका क्षेत्र का सतत रूप से विकास हुआ तथा यह एक आधुनिक शहर के रूप में विकसित होने की ओर अग्रसर है। विधायक श्री शुक्ल ने कहा कि अधोसंरचना के क्षेत्र में विकास के साथ-साथ गरीब एवं वंचित वर्गों के हितों की रक्षा के लिए शासन द्वारा कई जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। दीनदयाल रसोई अंतर्गत जहां 10 रुपए में भरपेट खाना मिलता था वह अब 5 रूपए में मिलेगा। इसका लाभ शहरी क्षेत्रों में मजदूरी करने आने वाले मजदूर भाईयों तथा जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए आने वाले लोगों को लाभ मिलेगा। विधायक ने कहा कि सरकार द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के माध्यम से पात्र हितग्राहियों को प्रतिमाह एक हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान किया जा रहा है। अक्टूबर से 1250 रुपये दिया जाएगा। ऐसे ही धीरे-धीरे करके 03 हजार रुपए तक दिया जाएगा। विधायक ने कहा कि आज नगरीय क्षेत्रों के भूमिहीनों को आवासीय भूमि के पट्टे दिए जा रहे हैं। जिनको अभी तक पट्टा नहीं मिला है वह अपना आवेदन नगर पालिका में दें उन्हें चिन्हित करके फिर से पट्टा वितरण का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत जिन हितग्राहियों का आवास में नाम नहीं है उन्हें मुख्यमंत्री आवास योजना में चिन्हित कर आवास देने का कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही पथ विक्रेताओं को संबल देने के लिए पीएम स्वनिधि योजना और सीएम स्वनिधि योजना से ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया गया है। साथ ही शहरी बेरोजगारों को स्वयं का व्यवसाय स्थापित करने के लिए ऋण उपलब्ध कराया गया है। स्वसहायता समूह की महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल हुई है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर राजेश शाही, मुख्य नगर पालिका अधिकारी मिनी अग्रवाल, पार्षद पूनम सोनी, समाजसेवी दिनेश गुप्ता सहित हितग्राही उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button