मध्य प्रदेश

Satna News: मझगवां की देवलहा बीट का 3 किमी वन क्षेत्र खाक,बस्ती तक पहुंची आग

मझगवां की देवलहा बीट का 3 किमी वन क्षेत्र खाक,बस्ती तक पहुंची आग

Satna News: जिले के मझगवां वन परिक्षेत्र अंतर्गत देवलहा बीट में स्थित जंगल में भडक़ी आग ने न सिर्फ 3 किमी के क्षेत्र(area of ​​3 km) को खाक कर दिया बल्कि अब वह निकट स्थित बस्ती की ओर बढ़ रही है. हलांकि बढ़ते खतरे को भांपते हुए वन अमला और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत करते हुए आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरु कर दी हैं. सोमवार तडक़े मझगवां वन परिक्षेत्र की देवलहा बीट(Deolaha beat of Majhgawan forest range) के जंगल में आग भडक़ गई.

इससे पहले कि लोग आग की भयावहता को समझ पाते धूप चढऩे के साथ ही शुरु हुई गर्म हवाओं ने आग की लपटों को खतरनाक बना दिया. देखते ही देखते उक्त क्षेत्र का जंगल धू धू कर जलने लगा. आलम यह हो गया कि लगभग 3 किमी से अधिक के वन क्षेत्र को खाक करने के बाद जंगल में लगी आग निकट स्थित बस्ती और वन नर्सरी तक पहंचती नजर आने लगी. अपना सब कुछ दांव पर लगता देख ग्रामीणों ने लाठी-डंडे और बाल्टी के सहारे आग को नियंत्रित करने का प्रयास शुरु किया. वहीं वन अमला भी मौके पर पहुंच गया और डंडों और झाडिय़ों की सहायता से आग को रोकने की कोशिश की.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button