MP news, ड्राइवर की औकात देखने वाले कलेक्टर साहब को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दिखाई अपनी औकात, नप गए कलेक्टर साहब।

0

ड्राइवर की औकात देखने वाले कलेक्टर साहब को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दिखाई अपनी औकात, नप गए कलेक्टर साहब।

 

कलेक्टर शाजापुर किशोर कन्याल द्वारा ड्राइवरों से मीटिंग के दौरान हुई गुस्ताखी पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने संज्ञान लेते हुए उनका तबादला कर दिया आपको बता दें कि हिट एंड रन कानून 2023 का देशभर में ड्राइवरों द्वारा विरोध किया जा रहा हैं ट्रक बस के पहिए थम जाएं हैं पूरे देश सहित मध्यप्रदेश में भी इसका असर है और ड्राइवर हड़ताल पर चले गए थे केंद्र और राज्य सरकार द्वारा ड्राइवरों की हड़ताल समाप्त करने के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए थे प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर मध्य प्रदेश में सभी कमिश्नर और कलेक्टर को इस देश व्यापी हड़ताल से निपटने के लिए समझौते का रास्ता निकालना था इसी बीच कलेक्टर शाजापुर का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ जिसके बाद सोशल मीडिया में कलेक्टर साहब छा गए और विपक्षी दल प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे।

यह था मामला

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर बीते मंगलवार को सभी जिलों के साथ शाजापुर जिले में भी कलेक्टर किशोर कन्याल ने हड़ताल खत्म करने के लिए ट्रक ड्राइवरों के साथ बैठक की थी बैठक में एक ड्राइवर और कलेक्टर के बीच बातचीत के दौरान नोकझोंक हो गई ड्राइवर की बातें सुनकर कलेक्टर ने आपा खो दिया और क्रोधित कलेक्टर ने ड्राइवर से उसकी औकात पूंछ लिया हालांकि ड्राइवर ने भी कलेक्टर को ऐसा जवाब दिया की मीटिंग हाल में थोड़ी देर के लिए सन्नाटा पसर गया था अब जिला प्रशासन और ड्राइवरों की मीटिंग का यह वीडियो सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है।

ऐसे बिगड़ी थी बात

बताया गया है कि हिट एंड रन कानून के विरोध में ड्राइवर हड़ताल कर रहे हैं। कलेक्टर किशोर कन्याल ने सभी ड्राइवर को मीटिंग रूम में बुलाया और समझाइए दे रहे थे। इसी दौरान एक ड्राइवर ने अपनी बात रखनी चाही। इसी बात पर कलेक्टर साहब भड़क गए। कलेक्टर की समझाइश के बीच एक ड्राइवर बोल पड़ा, अच्छे से बोलो। इतने में कलेक्टर भड़क उठे और उन्होंने कहा गलत क्या है इसमें ? समझ क्या रहा है क्या करोगे तुम, तुम्हारी औकात क्या है ? इस वीडियो के इंटरनेट में वायरल होते ही कांग्रेस सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पर हमलावर हो गई। कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार का अहंकार देखिये, मुख्यमंत्री जी गरीब को औकात बताकर ललकारने का दुस्साहस मत करो।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कलेक्ट्रेट को हटाया।

कलेक्टर की मीटिंग के दौरान कलेक्टर शाजापुर द्वारा ड्राइवर के साथ की गई बदसलूकी को गंभीरता से लेते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एक्शन लेते हुए कलेक्टर शाजापुर किशोर कन्याल को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर दिया है मुख्यमंत्री ने कहा कि देश और प्रदेश में गरीबों की सरकार है किसी भी गरीब के साथ गलत नहीं होने दिया जाएगा और कोई भी अधिकारी किसी गरीब के पद और कार्य को लेकर अपमानित नहीं कर सकता उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार में किसी भी गरीब के साथ अन्याय नहीं किया जा सकता।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.