मध्य प्रदेशरीवा

Rewa news, SDM, SDOP, और तहसीलदार सहित चार थाना की पुलिस ने हाइवे सड़क का खुलवाया जाम 4 घंटे रहा हाइवे जाम।

Rewa news, SDM, SDOP, और तहसीलदार सहित चार थाना की पुलिस ने हाइवे सड़क का खुलवाया जाम 4 घंटे रहा हाइवे जाम।

गुमशुदा युवक की खंडहर में मिली लाश के बाद आक्रोशित लोगों ने किया था नेशनल हाईवे -30 सड़क को जाम

विराट वसुंधरा/ संजय पांडेय, गढ़
रीवा । रीवा जिले के गढ़ थाना अंतर्गत 10 दिन से गुमशुदा चल रहे युवक की लाश हाईवे सड़क के किनारे खंडहर जैसे बने पुराने घर में मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया मृतक के परिजन और सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण एकत्रित हुए और युवक के हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए नेशनल हाईवे क्रमांक 30 ग्राम कलवारी में दोपहर लगभग 2:00 बजे से चक्का जाम लगा दिया घटना की सूचना पर मौके पर गढ़ थाना प्रभारी दलबल के साथ पहुंचे लोगों को काफी समझाइए दी लेकिन आक्रोशित जनता ने उनकी एक न सुनी मौके पर एसडीओपी मनगवां डॉक्टर कृपा शंकर द्विवेदी भी पहुंचे और उन्होंने वस्तु स्थिति की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी देखते ही देखते मनगवां थाना, नईगढी़ थाना, सोहागी थाना, सहित गढ़ थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गए तो वहीं एफएसएल टीम शुक्ला के नेतृत्व में पहुंची और मौका परीक्षण सहित साक्ष्य जुटाए इस दौरान पुलिस ने युवक का मोबाइल फोन और अन्य सामग्री भी बरामद की है एसडीएम और तहसीलदार त्योंथर भी मौके पर पहुंच गए और सैकड़ो की संख्या में आक्रोशित लोगों को समझा बूझाकर किसी तरह से शाम 5:50 बजे जाम खुलवाया।

यह था मामला।

रीवा जिले के जिले के गढ़ थाना अंतर्गत ग्राम कलवारी में एक गुमशुदा युवक सूरज साकेत पिता सुरेश साकेत निवासी ग्राम कलवारी जो विगत 5 जनवरी 2024 से गुमशुदा था उसकी लाश नेशनल हाईवे सड़क किनारे बने पुराने खंडहर जैसे घर में दोपहर बाद देखी गई गुमशुदा युवक की लाश देखे जाने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया देखते ही देखते सैकड़ो लोग एकत्रित हो गए और सड़क पर जाम लगा दिये आक्रोशित लोगों का कहना था कि युवक की हत्या करके उसकी लाश खंडहर जैसे घर में फेंक दी गई है जब तक आरोपियों की धर पकड़ और गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक सड़क को जाम रखा जाएगा हालांकि मौके पर तत्काल गढ़ पुलिस पहुंच गई थी और थाना प्रभारी लोगों को समझने का प्रयास किया लेकिन जनता मानने को तैयार नहीं थी।

तीन घंटे तक रहा हाइवे जाम।

रीवा से प्रयागराज जाने वाला प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 जो अति व्यस्त मार्ग कहलाता है लगातार 3 घंटे तक लोगों ने जाम कर रखा था इस दौरान कई एंबुलेंस शव वाहन यात्री बसें और सैकड़ो की संख्या में अन्य वाहन जाम में फंसे हुए थे इसके साथ ही एक गृह मंत्रालय का वहां जो श्री राम मंदिर अयोध्या के लिए जा रहा था वह भी जाम में फंसा हुआ था इस वाहन के जाम में फंसे होने की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को प्राप्त हुई थी जहां प्रदेश स्तर के बड़े अधिकारियों ने तत्काल स्थानीय प्रशासन से जाम खुलवाने का निर्देश दिया था और मौके पर एसडीम राजस्व एसडीओपी पुलिस तहसीलदार और अन्य स्थानीय अधिकारियों ने किसी तरह से समझाएं देकर जाम को खुलवाया और आवागमन का मार्ग बहाल हुआ।

SDM, SDOP और तहसीलदार ने दिया मानवता का परिचय।

गरीब परिवार के मृतक हुए युवक की तात्कालिक तौर पर आर्थिक सहायता करते हुए एसडीएम त्योंथर संजय कुमार जैन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनगवां डॉ कृपाशंकर द्विवेदी, तहसीलदार त्योंथर राजेश तिवारी ने ₹10000 की मौके पर आर्थिक सहायता दी और मृतक के परिवार को शासन द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता दिलाए जाने का आश्वासन दिए इसके साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों ने पीड़ित परिजनों को विश्वास दिलाया कि इस घटना की पुलिस जांच करेगी और आरोपियों की गिरफ्तारी कर कठोर कार्यवाही की जाएगी, वरिष्ठ अधिकारियों के आश्वासन और समझाइए इसके बाद जाम खुला और मृतक युवक के शव को गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज कर मर्चुरी में रखवाया गया है सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button