मध्य प्रदेशरीवा
रीवा: SDM राजस्व और SDOP पुलिस मनगवां अनुभाग गणतंत्र दिवस पर हुए पुरस्कृत।
रीवा: एसडीएम राजस्व और एसडीओपी पुलिस मनगवां गणतंत्र दिवस पर हुए पुरस्कृत।
उत्कृष्ट कृतियों पर दिया गया प्रशस्ति पत्र।
विराट वसुन्धरा
रीवा। जिले के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनगवां प्रभाशंकर त्रिपाठी को विधानसभा चुनाव 2023 के लिए निर्वाचन कराने में उत्कृष्ट योगदान के लिए आज 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए प्रशस्ति पत्र दिया गया है।
तो वहीं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनगवां डॉ. कृपा शंकर द्विवेदी को व्ही0ए0पी0 एवं व्ही0व्ही0ए0पी0 के आगमन पर प्रशंसनीय विधि व्यवस्था एवं वर्ष 2023 में किसी भी प्रकार की अवकाश का उपभोग न करने तथा अनुभाग क्षेत्र में बेहतर विधि व्यवस्था के लिए गणतंत्र दिवस समारोह के सुअवसर पर पुरस्कार और सम्मान पत्र जारी किया गया है एसडीएम मनगवां प्रभा शंकर त्रिपाठी राजस्व विभाग वर्ष 2023 से पदस्थापना के बाद से लगातार मनगवां अनुविभागीय अधिकारी के तौर पर राजस्व मामलों और निर्वाचन संबंधी कार्यों को बखूबी पूरा किया जिसके लिए सम्मानित किया गया है।