Rewa news, हाईकोर्ट की अवमानना नोटिस के बाद भ्रष्टाचार के मामले में जनपद CEO ने 15 लोगों के विरुद्ध दर्ज कराई FIR
Rewa news, हाईकोर्ट की अवमानना नोटिस के बाद भ्रष्टाचार के मामले में जनपद CEO ने 15 लोगों के विरुद्ध दर्ज कराई FIR
मध्यप्रदेश के नवगठित जिले मऊगंज से बड़ी खबर आ रही है जहां भ्रष्टाचार के एक मामले में जनपद पंचायत हनुमना के के सीईओ ने 15 लोगों पर fir दर्ज कराई है, मिली जानकारी के अनुसार मामला हनुमना जनपद पंचायत के बहुचर्चित श्रुति ट्रेडर्स से जुड़ा है जिसमें फर्जी वेंडर घोटाले में हनुमना पुलिस ने 15 व्यक्तियों पर धोखाधड़ी का मामला पंजीबद्ध किया है, ज्ञात हो कि विगत वर्ष में शिकायतकर्ता जयलेन्द्र सिंह बन्ना के द्वारा जनपद पंचायत हनुमना में करोड़ो के भ्रष्टाचार की शिकायत लोकायुक्त भोपाल को की गई थी जांच उपरांत तकरीबन पांच करोड़ का नियम विरुद्ध भुगतान होना पाया गया जांच में फर्जी फर्मों के फर्जी बिल के माध्यम से राशि आहरण पाया गया था।
शिकायत में जांच उपरांत भ्रष्टाचार सिद्ध होने के बावजूद कोई कार्रवाई ना होने पर मामला उच्च न्यायालय जबलपुर पहुंचा एवं 2/2/24 को उच्च न्यायालय के अवमानना नोटिस के बाद हड़बड़ाहट में आज मुख्य कार्यपालन अधिकारी हनुमना द्वारा 15 लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज करवाया गया।
जिनके विरुद्ध मामला दर्ज हुआ है उनमें जनपद पंचायत हनुमना के तत्कालीन कम्प्यूटर आपरेटर जय सिंह तत्कालीन जनपद मुख्य का.अ. मूंगाराम मेहरा डी.एल.उकास राजेश मिश्रा लेखा वंशमणि शुक्ला गया तिवारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरिश्चंद्र द्विवेदी सचिन रामदरश जायसवाल ग्राम पंचायत गाढ़ा सचिव बहादुर सिंह ग्राम पिपराही सचिव हिंछधारी बसोर ग्राम भदौहा सचिव कैलाश पटेल ग्राम बढ़ैया सरपंच छोटी देवी साकेत ग्राम गाड़ा 234 सरपंच कुसुम कली पटेल भदौहा सरपंच पार्वती कोल ग्राम बढ़िया सभी 15 भ्रष्टाचार्यों के विरुद्ध भारती दंड संहिता के आधार पर धारा 409- 420- 120- बी के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है
भ्रष्टाचार की शिकायतकर्ता जैनेन्द्र सिंह बन्ना द्वारा लगातार भ्रष्टाचार की शिकायत की जा रही थी वहीं 21-10-2021 को कार्यालय लोकायुक्त भोपाल में शिकायत दर्ज कराई थी।