MP news, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह मध्यप्रदेश में करेंगे 25 फरवरी से चुनाव प्रचार अभियान का आगाज, ऐसे रहेगा शेड्यूल।
MP news, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह मध्यप्रदेश में करेंगे 25 फरवरी से चुनाव प्रचार अभियान का आगाज, ऐसे होगा दौरे शेड्यूल।
भोपाल। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है बीते कुछ माह से सभी राजनीतिक दल लोकसभा चुनाव को लेकर कमर कस चुके हैं देश की सत्ताधारी पार्टी भाजपा एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी भी लोकसभा चुनाव में इस बार कुछ खास करने के इरादे से चुनाव मैदान में उतरेगी हालांकि मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में अभी केवल एक सीट खजुराहो की कांग्रेस के पास है बाकी 28 सीटों पर भाजपा ने जबर्दस्त जीत हासिल की थी इस बार लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा क्लीन स्वीप करना चाहती है तो वहीं कांग्रेस पार्टी अपने किला छिंदवाड़ा को बचाने के साथ ही बीजेपी से कुछ और सीटें को हथियाने की जोर आजमाइश करेगी लोकसभा चुनाव 2024 की भाजपा ने सभी तैयारियां कर ली है और अब स्टार प्रचारकों का आना-जाना शुरू हो गया है बीते सप्ताह प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का मध्य प्रदेश में दौर था तो वहीं अब भाजपा के दूसरे नंबर के नेता अमित शाह जो केंद्रीय गृहमंत्री हैं वह 25 फरवरी से मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार अभियान का आगाज करेंगे।
यहां होगा अमित शाह का कार्यक्रम।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 25 फरवरी को मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे अमित शाह 25 फरवरी को सबसे पहले ग्वालियर आएंगे, जहां वह ग्वालियर-चंबल क्लस्टर यानी चारों लोकसभा क्षेत्र की प्रबंध समितियों की पहले बैठक लेंगे इस क्लस्टर में ग्वालियर, मुरैना, दतिया और भिंड लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं और कलस्टर प्रभारी भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा है यहां पर सिलेक्टेड भाजपा के 400 कार्यकर्ताओं की गृह मंत्री अमित शाह बैठक लेंगे इसके बाद दोपहर तीन बजे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के लोकसभा क्षेत्र खजुराहो में आमसभा और बूथ स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे इसमें 2293 बूथों की 11 सदस्यीय समितियों के 25223 कार्यकर्ता शामिल होंगे देर शाम तक अमित शाह भोपाल पहुंचेंगे, और प्रबुद्धजनों की बैठक में भाग लेंगे और सरकार की योजनाओं तीन लाभार्थी परिवारों में संपर्क भी करेंगे।
अमित शाह के आने से पहले तैयारी शुरू।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मध्य प्रदेश में दौरा होने से पहले मध्य प्रदेश भाजपा नेतृत्व पूरी तरह से तैयारी में जुटा हुआ है इसी कड़ी में भाजपा के लोकसभा प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह और सह प्रभारी सतीश उपाध्याय 22 फरवरी गुरुवार को प्रदेश कार्यालय में आयोजित विभिन्न बैठकों में शामिल होंगे। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद उपस्थित रहेंगे। ये प्रमुख पदाधिकारी प्रातः 11 बजे भाजपा के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी व संभाग प्रभारियों की बैठक को संबोधित करेंगे इसके उपरांत मोर्चा प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष व महामंत्री एवं प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजकों की बैठक में शामिल होंगे।