MP NEWS : रीवा / गोविन्दगढ़ थाना पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत अलग अलग मामलों में गुमसुदा हुए नाबालिग बच्चों को दस्तयाब कर 4 परिवारों को लौटाई ‘मुस्कान’

0

रीवा : गोविन्दगढ़ थाना पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत अलग अलग मामलों में गुमसुदा हुए नाबालिग बच्चों को दस्तयाब कर 4 परिवारों को लौटाई ‘मुस्कान’

( मनोज सिंह : संवाददाता रीवा )

रीवा जिले के गोविन्दगढ थाना क्षेत्रान्तर्गत चार अलग-अलग मामलों में गुम नाबालिग बालक /बालिका के अचानक रहस्यमय तरीके से गुम हो जाने पर गुमशुदा बच्चों के परिजनों द्वारा थाना गोविन्दगढ रीवा में अज्ञात के विरुद्ध अपराध क्रमांक 18/2024,20/24,154/23,168/23, धारा 363 IPC का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया,
गुमशुदा/अपहृत नाबालिग बालक/ बालिका की लगातार तलाश पतारसी की जा रही थी, गुमशुदा की पता तलाश के अनुक्रम में थाना प्रभारी गोविन्दगढ शिवा अग्रवाल द्वार पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के कुशल निर्देशन व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय रीवा श्रीमती हिमाली पाठक के कुशल मार्गदर्शन में थाना गोविन्दगढ पुलिस ने चार अलग अलग टीम भेजकर गुमशुदा नाबालिग़ /बालक बालिका को कटनी, इंदौर, उन्नाव (उत्तर प्रदेश), (गुजरात) से दस्तयाब कर रीवा लाया गया, जिसके बाद दस्तयाब बच्चों से पूछताछ के बाद परिजनों को सकुशल सुपुर्द कर 4 परिवारों की मुस्कान उन्हें वापस लौटाई गई,
इस महत्पूर्ण कार्यवाई में.. गोविंदगढ़ थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल , एएसआई इंद्रभान सिंह, एएसआई आर जी वर्मा एएसआई संतोषी सिंह आर.राहुल पाण्डेय, आर. उपेन्द्र सिंह आर. रवि बुनकर, आ.दिवाकर तिवारी,म.आर . शिवानी सिंह, म.आर. गीतांजली झारिया कि मुख्य भूमिका रही।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.