मध्य प्रदेशरीवा

Rewa news, पुलिस को देख फिल्मी स्टाइल में फरार हुआ अवैध नशे का कारोबारी 60 लीटर शराब और पल्सर बाइक पुलिस ने किया जब्त।

Rewa news, पुलिस को देख फिल्मी स्टाइल में फरार हुआ अवैध नशे का कारोबारी 60 लीटर शराब और पल्सर बाइक पुलिस ने किया जब्त।

लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है ऐसे में पुलिस प्रशासन द्वारा सभी वैधानिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र को और अधिक सक्रिय कर दिया है रीवा जिले के सोहागी थाना पुलिस ने अवैध नशे के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है बताया गया है कि पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक सिह द्वारा अवैध शराब क्रय विक्रय के सम्बन्ध मे अकुश लगाने के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक लाल एव एसडीओपी त्योथऱ उदित मिश्रा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सोहागी को विशेष निर्देश दिये गये आज दिनाक 23/03/2024 को मुखबिर द्वारा सूचना
प्राप्त हुई कि ग्राम पैरा टोला छिवलहिया का रोहित माँझी अपने मोटर सायकल मे अवैध शराब विक्री हेतु अपने घर से त्योथर की तरफ जा रहा है उक्त सूचना की तस्दीक एव कार्यवाही दौरान ग्राम पैरा छिवलिहया टोला का रोहित माँझी अपनी पल्सर मोटर सायकल क्रमाक MP17NA-1294 मे लदी चार गैलनो को त्योथर तरफ लेकर आ रहा था पुलिस पार्टी को देखकर मोटर सायकल छोङकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकङने का प्रयास किया गया किन्तु रोहित माँझी जंगल तरफ भाग गया।

60 लीटर देशी शराब और बाइक बरामद।

पुलिस ने मौके पर साक्षियो के मौजूदगी मे पल्सर मोटर सायकल के हुक मे फसी 04 प्लास्टिक के गैलन प्रत्येक गैलन मे 15-15 लीटर कुल 60 लीटर देशी हाथ भठ्ठी की बनी कच्ची महुआ शराब कीमती 9000 रुपये की मौके पर जप्त कर थाना वापसी पर आरोपी रोहित लाल माँझी के विरुध्द अपराध क्रमाक 77/2024 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया आरोपी की पता तलाश की जा रही है, अपराध क्रमाक – 77/2024 जप्ती मसरुका – 04 प्लास्टिक प्लास्टिक के गैलन मे कुल 60 लीटर देशी हाथ भठ्ठी की बनी कच्ची महुआ शराब कीमती 9000 रुपया एव पल्सर मोटर सायकल क्रमाक MP17NA – 1294 कीमती 100000 रु/- धारा-34 (2) आबकारी एक्ट लाहन नष्ट – 03 डम के अन्दर कुल 600 किलोग्राम महुआ लाहन कीमती 60000 रुपया बताया गया है।

फरार आरोपी।

पुलिस को देखकर फिल्मी स्टाइल में जंगल की तरफ फरार होने वाले आरोपी का नाम रोहित लाल माँझी पिता रामलखन माँझी उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम पैरा टोला छिवलहिया थाना सोहागी जिला रीवा म.प्र बताया गया है पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू करदी है।

इनकी रही सराहनीय भूमिका।

सोहागी थाना प्रभारी निरीक्षक जानकी प्रसाद ठाकुर
आर.वृजेन्द्र जयसवाल, आर. सचिन गौतम, आर. विशाल सिह, महिला आर. दीपा भिलाला, आर. हिमालय यादव, आर. मुन्ना यादव, आर. सौरभ मिश्रा की इस कार्रवाई में विशेष भूमिका रही है।
,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button