मध्य प्रदेश

MP news, पटरी पर सरपट दौड़ रही रेल की इलेक्ट्रिक इंजन में लगी भीषण आग बन गई, The burning train

MP news, पटरी पर सरपट दौड़ रही रेल की इलेक्ट्रिक इंजन में लगी भीषण आग बन गई, The burning train

लोगों ने ट्रेन में आग लगते शायद ना देखा हो लेकिन एक हिन्दी फिल्म आई थी वार्निंग ट्रेन जिसमें चलती ट्रेन में आग लगी थी कुछ ऐसा ही नजर हकीकत में सामने आया है जहां मध्यप्रदेश के सागर में रेलवे जंक्शन के पास पटरी पर चल रही मालगाड़ी रेल के इलेक्ट्रिक इंजन में भीषण आग लग गई और मालगाड़ी का इंजन धू-धू कर जलने लगा यह हादसा चलती ट्रेन में हुआ है जब तक Loko pilot को कुछ समझ आया तब तक इंजन धू-धूकर जलने लगा था और जान बचाने के लिए ट्रेन में ब्रेक लगाकर Loko pilot ट्रेन छोड़कर बाहर भागे घंटों कड़ी की मशक्कत के बाद कोयले से भरी मालगाड़ी के इंजन में लगी भीषण आग पर काबू पाया गया घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें आग की लपटें और धुएं गुब्बार देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है की घटना कितनी भयावह थी।

लोको पायलट ने ट्रेन रोककर बचाई जान।

घटना सागर, बीना-कोटा रेलवे ट्रैक पर बीते शाम हुई है जहां पटरियों पर सरपट दौड़ती कोयले से लदी एक मालगाड़ी के इलेक्ट्रिक इंजन में अचानक आग लग गई ट्रेन में आगजनी की घटना की जब तक लोको पायलट को जानकारी हुई तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था किसी तरह रेलवे ट्रैक सेमरखेड़ी के पास ट्रेन को रोककर पायलट जान बचाकर भाग खड़े हुए और इस घटना की रेल्वे के अधिकारियों को जानकारी दी गई ट्रेन में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया गया घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया गनीमत रही कि मालगाड़ी के रैक कोयले से लदे थे समय रहते आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो कोयले में आग लग जाती तो बड़ी विकराल स्थिति बनती ट्रेन में आग किन किन कारणों से लगी अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है इस घटना के कारण कई घंटे तक बीना – कोटा रेल लाइन बाधित रहा।

फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू।

कोयले से लोड मालगाड़ी के इलेक्ट्रिक इंजन में लगी भीषण आग की जानकारी होते ही रेलवे प्रशासन सक्रिय हो गया स्थानीय प्रशासन भी सक्रिय हुआ और बीना रिफाइनरी सहित नगर पालिका से फायर ब्रिगेड बुलवाईं गई आग बुझाने के लिए लगभग 1 घंटे तक फायर ब्रिगेड अपना काम करती रही कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक इंजन पूरी तरह से जल चुका था गनीमत रही की समय रहती इंजन में लगी आग पर फायर ब्रिगेड ने काबू पा लिया नहीं तो यह आग रैंक पर लदे कोयल तक पहुंच जाती तो बड़ी भयावह स्थिति हो जाती।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button