मध्य प्रदेश
MP news, पटरी पर सरपट दौड़ रही रेल की इलेक्ट्रिक इंजन में लगी भीषण आग बन गई, The burning train

MP news, पटरी पर सरपट दौड़ रही रेल की इलेक्ट्रिक इंजन में लगी भीषण आग बन गई, The burning train
लोगों ने ट्रेन में आग लगते शायद ना देखा हो लेकिन एक हिन्दी फिल्म आई थी वार्निंग ट्रेन जिसमें चलती ट्रेन में आग लगी थी कुछ ऐसा ही नजर हकीकत में सामने आया है जहां मध्यप्रदेश के सागर में रेलवे जंक्शन के पास पटरी पर चल रही मालगाड़ी रेल के इलेक्ट्रिक इंजन में भीषण आग लग गई और मालगाड़ी का इंजन धू-धू कर जलने लगा यह हादसा चलती ट्रेन में हुआ है जब तक Loko pilot को कुछ समझ आया तब तक इंजन धू-धूकर जलने लगा था और जान बचाने के लिए ट्रेन में ब्रेक लगाकर Loko pilot ट्रेन छोड़कर बाहर भागे घंटों कड़ी की मशक्कत के बाद कोयले से भरी मालगाड़ी के इंजन में लगी भीषण आग पर काबू पाया गया घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें आग की लपटें और धुएं गुब्बार देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है की घटना कितनी भयावह थी।