MP news, दूसरे चरण के मतदान में होशंगाबाद लोकसभा सीट में सबसे अधिक और रीवा लोकसभा सीट रही फिसड्डी।

0

MP news, दूसरे चरण के मतदान में होशंगाबाद लोकसभा सीट में सबसे अधिक और रीवा लोकसभा सीट रही फिसड्डी।

मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज मध्य प्रदेश की छह लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ है शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिए प्रशासन में कड़े इंतजाम भी कर रखे थे सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ सुबह से की वोटिंग धीमी गति से शुरू हुई और 11 बजे तक लगभग 28.फीसदी से अधिक वोटिंग हुई है। मध्य प्रदेश की इच्छा लोकसभा सीटों में होशंगाबाद लोकसभा सीट में सर्वाधिक मतदान का प्रतिशत देखने को मिला तो वही विंध्य क्षेत्र की रीवा लोकसभा सीट में सबसे कम मतदान हुआ है।

चुनाव आयोग द्वारा जारी शाम 6 बजे तक की वोटिंग प्रतिशत मध्य प्रदेश में ओवरऑल वोटिंग प्रतिशत 58.35 रहा जिसमें सबसे ज्यादा होशंगाबाद लोकसभा सीट में 67.86% मतदान हुआ है और सबसे कम रीवा में 48.67% वोटिंग हुई है इसके साथ ही टीकमगढ़ में 59.79%, दमोह में 56.18%, खजुराहो 56.44%, सतना 61.77% वोटिंग हुई है अगर विधानसभा क्षेत्र स्तर पर वोटिंग देखें तो होशंगाबाद के पिपरिया में सबसे ज्यादा 73.34% वोटिंग हुई है और रीवा जिले के त्यौंथर विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 45.52% वोटिंग हुई है।

वोटिंग के आधार पर मध्यप्रदेश में विधानसभा क्षेत्र पिपरिया 73.34% सिवनी मालवा 69.76% तेंदूखेड़ा 69.33% सुहागपुर 68.32% गाडरवाड़ा 67.72% वोटिंग हुई है तो वहीं सबसे कम वोटिंग वाली विधानसभा क्षेत्र त्यौंथर 45.52% देवतालाब 45.75% सिरमौर 46.99% मनगंवा 47.24% मऊगंज 48.62% वोटिंग हुई है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.