मध्य प्रदेश

Shahdol news, भव्य कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ।

Shahdol news, भव्य कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ।

नरगी में शुक्ला परिवार के निवास में 12 से 18 मई तक चल रही श्रीमद भागवत कथा

आचार्य डाॅ तीरथ प्रसाद द्विवेदी जी के मुखर बिंदु से चल रहा भागवत कथा।

 

शहडोल। जिला मुख्यालय से जुड़े ग्राम नरगी की पावन धरा में शुक्ला परिवार के द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ किया गया। कलश यात्रा में शामिल 11 कन्याओं के साथ सभी माताएं बहने और सभी पुरुष और धर्मप्रेमी कीर्तन-भजन करते हुए हनुमान मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर ग्राम परिक्रमा कर स्थित कथास्थल पर कलश को स्थापित किया गया। इस दौरान आयोजक पंडित शिवदयाल शुक्ला ने सभी भक्तों कथा श्रोतों का अभिनंदन करते हुए कहा कि आप लोगों ने भागवत कथा अनुष्ठान को सुनकर शुक्ला निवास और ग्राम नरगी को भक्तिमय माहौल में परिवर्तित कर दिया है।उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों से कोरोना लाकडाउन के कारण इस प्रकार का आयोजन नहीं हो पाया है।

 

जिसके कारण मेरे परिवार और भक्तजनों के मन में आयोजित भागवत कथा अनुष्ठान को धूमधाम से मनाने का उत्साह है। भागवत कथा 12 मई से 18 मई तक संध्या 5:00 बजे से रात्रि 8 बजे तक होगी। शुक्ला परिवार से आयोजक शिवभूषण शुक्ला एवं रामभूषण शुक्ला ने सभी धर्म प्रेमियों से आग्रह किया कि बढ़-चढ़कर भागवत कथा अनुष्ठान में सम्मिलित होकर कथा का श्रवण करें और पुण्य का लाभ प्राप्त करें,भागवत कथा में सैंकड़ों की संख्या में परिवार समाज के धर्म प्रेमी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button