Shahdol news, तहसील कार्यालय में पदस्थ बाबू ने कार्यालय के सामने लगे पेड़ में फांसी पर लटकाने का किया हाईवोल्टेज ड्रामा जानिए क्या है पूरा मामला।
Shahdol news, तहसील कार्यालय में पदस्थ बाबू ने कार्यालय के सामने लगे पेड़ में फांसी पर लटकाने का किया हाईवोल्टेज ड्रामा जानिए क्या है पूरा मामला।
मध्यप्रदेश के शहडोल जिले से एक बड़ी खबर आ रही है जहां जिले के तहसील ब्योहारी में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब तहसील कार्यालय का एक बाबू तहसील कार्यालय के सामने लगे एक पेड़ में चढ़कर फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या करने का प्रयास करने लगा देखते ही देखते अधिकारियों और कर्मचारियों सहित आम जनों की भीड़ जुट गई लोग लोग मौके पर एसडीएम सहित अन्याकाई अधिकारी आकर बाबू को आत्महत्या करने से रोकने का प्रयास करने लगे और समझाइश देते लगे कि नीचे उतर आई आपका जो भी काम है उसकी गंभीरता से समझ जाएगा और समस्या का समाधान किया जाएगा तब जाकर कहीं फांसी का फंदा गले में धारण किया बाबू मान मनौती के बाद नीचे उतरा और अधिकारियों की जान में जान आई।
दो घंटे तक चला हाईवोल्टेज ड्रामा।
घटना को लेकर हमारे संवाददाता अरुण तिवारी द्वारा बताया गया कि तहसील ब्योहारी में पदस्थ बाबू लल्लू प्रजापति के खिलाफ एक जांच चल रही है उस जांच से परेशान होकर बाबू कार्यालय के सामने जामुन के पेड़ पर चढ़कर आत्महत्या करने का प्रयास कर रहा था यह नजारा देख तहसील कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों के हाथ-पांव फूलने लगे थे घटनास्थल पर काफी भीड़ जुट गई थी वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी गई जहां मौके पर एसडीएम भी पहुंच गये थे काफी समय तक यह हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा पेड़ के नीचे मौजूद लोग बाबू से यह कह रहे थे कि आप नीचे उतर आई आत्महत्या न कीजिए यह हाई वोल्टेज ड्रामा करीब 2 घंटे तक चला रहा मौके पर मौजूद एसडीएम द्वारा समझाइए गई और आश्वासन दिया गया कि आपके खिलाफ जो भी मामला जांच में है उसे तुरंत देखा जाएगा और न्याय संगत कार्यवाही की जाएगी तब कहीं जाकर बाबू लल्लू प्रजापति पेड़ से नीचे उतरे।
यह है मामला।
बताया गया है कि तहसील कार्यालय के बाबू लल्लू लाल प्रजापति का विगत दिनों एक अधिवक्ता से विवाद हो गया था अधिवक्ता की शिकायत में घटना की जांच की जा रही है इस जांच से बाबू काफी समय से परेशान चल रहा था जांच में देरी हो रही थी जिसके कारण बाबू लल्लू लाल प्रजापति अधिकारियों में दबाव बनाने के लिए पेड़ में चढ़कर आत्महत्या करने का हाई वोल्टेज ड्रामा करने लगे थे।