MP news, महिला रेंजर ने डीएफओ को बदनाम करने रची गंदी साजिश, पुलिस ने कर दिया दूध का दूध पानी का पानी।

0

MP news, महिला रेंजर ने डीएफओ को बदनाम करने रची गंदी साजिश, पुलिस ने कर दिया दूध का दूध पानी का पानी।

डीएफओ का ट्रांसफर कराने में नाकाम हुई महिला रेंजर तो बदनाम करने रच दिया षड्यंत्र।

एक forest विभाग की महिला रेंजर का ऐसा कारनामा सामने आया है जो इन दिनों सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है महिला रेंजर द्वारा अपने ही अधिकारी के खिलाफ षडयंत्र पूर्वक साजिश रचने का मामला प्रकाश में आया है मामला मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के वन विभाग कार्यालय से जुड़ा हुआ है जहां एक महिला रेंजर ने अपने अधिकारी डीएफओ को बदनाम करने की साजिश रच डाली थी और बदनाम करने के लिए शहर के तमाम फॉरेस्ट ऑफिस में अनुचित कार्यों का पोस्टर चिपकवा दिया था पोस्टर में डीएफओ को जंगल का शत्रु और चरित्रहीन भी लिखा गया है जिसकी शिकायत डीएफओ द्वारा कोतवाली थाना शिवपुरी में की गई थी पुलिस ने जब मामले की जांच पड़ताल किया तो पूरी कहानी का खुलासा हो गया।

महिला रेंजर ने रची थी साज़िश।

डीएफओ के खिलाफ शिवपुरी शहर में लगे आपत्तिजनक पोस्टर से डीएफओ सुधांशु यादव की छवि धूमिल हुई तो डीएफओ ने इस घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और ऐसा खुलासा हुआ कि सुनकर सब हैरान हो गए पुलिस ने मामले का खुलासा करने के लिए शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो दो वनरक्षक कैमरे में कैद मिले पुलिस ने कढ़ाई के साथ वन रक्षकों से पूछताछ की तो वन रक्षकों ने पुलिस को बता दिया की रेंजर कृतिका शुक्ला ने उन्हें पोस्ट दिए थे जिन्हें चिपकाया गया था घटना का खुलासा होते ही रेंजर कृतिका शुक्ला फरार हो गई जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।

पुलिस ने ऐसे किया खुलासा।

अगर अपने पर पुलिस आ जाए तो कोई भी मुलजिम बच नहीं सकता और ऐसा इस घटना में हुआ भी डीएफओ की शिकायत पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल शुरू की बीते शुक्रवार की रात को वन विभाग की ऑफिस में लगे आपत्तिजनक पोस्टर पहेली बने हुए थे इन पोस्ट में लिखा था कि बीएफ चोर है भ्रष्टाचारी है षड्यंत्रकारी है रेत माफियाओं से मिला हुआ है और चरित्रहीन है। ऐसे आपत्तिजनक पोस्टर लगे होने से डीएफओ की काफी बदनामी हो रही थी ऐसे में डीएफओ ने पुलिस का सहारा लिया और पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खगाल कर दो वन रक्षकों को ट्रेस किया और उनसे जब पूछताछ की तो पूरे मामला का खुलासा हो गया।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.