Weather: मध्य प्रदेश में फिर बदला मौसम का मिजाज… ग्वालियर-रीवा, नीमच-शहडोल समेत 30 जिलों में होगी हल्की बारिश, उमस बढ़ेगी

MP Weather: एक तरफ मध्य प्रदेश में कई जगहों पर बारिश होगी तो कई जगहों पर उमस लोगों को परेशान करेगी. मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल हवाएं पश्चिम की ओर चल रही हैं। इस वजह से अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग सिस्टम बनाए गए हैं। हवा में नमी है, जिसके कारण बादल छाये हुए हैं. बादल छाए रहने से तापमान में तो बढ़ोतरी नहीं होगी, लेकिन हवा की कमी के कारण गर्मी का अहसास बना रहेगा। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में उज्जैन, इंदौर, जबलपुर, नर्मदापुरम और भोपाल संभाग के जिलों में बारिश की संभावना है–Weather
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के उत्तर-पश्चिमी हिस्से, उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से, उत्तरी गुजरात और राजस्थान में चक्रवात बना हुआ है. जम्मू-कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ और नागालैंड तक ट्रफ लाइन बनी हुई है। इसका सीधा असर राज्य के मौसम पर पड़ रहा है. इस बीच मध्य प्रदेश में सबसे अधिक तापमान रीवा जिले में दर्ज किया गया. यहां पारा 44.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल वातावरण शुष्क रहने की संभावना है |
इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार सीहोर, रायसेन, विदिशा, भोपाल, अशोकनगर, नीमच, मंदसौर, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनुपपुर, सागर, दमोह, बालाघाट, नरसिंहपुर, जबलपुर, बुरहानपुर, हरदा बैतूल, नर्मदापुरम, राजगढ़, झाबुआ, अलीराजपुर , बड़वानी, शिवपुरी, देवास, रतलाम, धार, खरगोन और खंडवा में बिजली के साथ बारिश हो सकती है।
18 से 19 जून तक प्री-मानसून गतिविधियां
प्रदेश में प्री-मानसून गतिविधियां 18 से 19 जून तक शुरू हो सकती हैं। मौसम विभाग का कहना है कि महाराष्ट्र से आने वाला मानसून कुछ दिनों बाद राज्य में प्रवेश करेगा. यह मानसून बहुत तेजी से प्रदेश की ओर आ रहा है. 11 जून को राज्य के कई हिस्सों में छिटपुट बारिश हुई. कई शहर धूल भरी आँधी की चपेट में आ गए। अगले कुछ दिनों तक मौसम इसी तरह बना रहेगा….