MP Weather: मानसून की एंट्री से पहले बदला मौसम का मिजाज, इंदौर-देवास समेत इन जिलों में बारिश का अलर्ट!
MP Weather : मध्य प्रदेश में मानसून की एंट्री से पहले मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. कुछ जगहों पर भारी बारिश हो रही है तो कुछ जगहों पर भीषण गर्मी और लू चल रही है। मौसम विभाग ने इंदौर-देवास समेत 36 जिलों में बारिश की संभावना जताई है। 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है. इस बीच मौसम विभाग ने भी मानसून को लेकर बड़ा अपडेट दिया है–MP Weather
बारिश की चेतावनी!
मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को राजधानी भोपाल, जबलपुर, सीहोर, विदिशा, नर्मदापुरम, रायसेन, सागर, श्योपुर कलां, शिवपुरी, गुना, अशोक नगर, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी , आगर-मालवा, शाजापुर, राजगढ़, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, कटनी, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मानसून कब आएगा?
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, मानसून की रफ्तार धीमी हो गई है और इस वजह से मध्य प्रदेश में तय समय से 4 से 5 दिन की देरी हो सकती है. मप्र में 19-20 जून तक मानसून आ सकता है।
इन जिलों में गर्मी का अलर्ट!
मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ-साथ गर्मी का कहर भी देखने को मिल रहा है. इससे पहले शनिवार को छतरपुर का बिजावर प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा। यहां अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, खजुराहो में 45.4 डिग्री, पृथ्वीपुर, निवाड़ी और सतना के चित्रकूट में 45.2 डिग्री और ग्वालियर-नौगांव में 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सतना, रीवा, मैहर, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली में गर्मी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, छतरपुर, निवाड़ी, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर में येलो अलर्ट जारी किया गया है।