ऋषिकेष आश्रम में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजितपंद्रह मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चित्रकूट रवाना।

0

ऋषिकेष आश्रम में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजितपंद्रह मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चित्रकूट रवाना।

 

विराट वसुंधरा सीधी:-
न्यायाधीश ऋषि तिवारी के स्मृति में प्रत्येक माह की 10 तारीख को बड़ा बांध हनुमानगढ़ में आयोजित किए जाने वाला नेत्र शिविर आज 10 सितंबर को संपन्न हुआ। नेत्र चिकित्सा शिविर में जहां पहले क्षेत्रीय जन ही उपचार के लिए पहुंचते थे वहीं अब जानकारी का विस्तार होने के कारण दूरदराज से भी आंख के मरीज उपचार हेतु नेत्र शिविर में पहुंचते हैं।

 

ग्रामीण आंचल में चिकित्सालय एवं चिकित्सकों की समुचित उपलब्धता न होने के कारण यह नेत्र चिकित्सा शिविर गांव एवं गरीब लोगों के लिए ज्योतिपुंज साबित हो रहा है। आज के नेत्र चिकित्सा शिविर में सैकड़ों नेत्र रोगी पहुंचे, जिनका नेत्र परीक्षण किया गया परीक्षण उपरांत जरूरत अनुसार आई ड्रॉप एवं चश्मा प्रदान किया गया तथा मोतियाविन्द प्रभावित 15 मरीजों को मोतियाबिंद के निःशुल्क ऑपरेशन हेतु चित्रकूट से आए नेत्र चिकित्सकों द्वारा निजी बाहन से चित्रकूट ले जाया गया। ऋषिकेश फाउंडेशन के सेवादारों द्वारा नेत्र चिकित्सा शिविर में आये प्रत्येक मरीज एवं उनके सहायकों की जलपान आदि की समुचित व्यवस्था की गई तथा मोतियाविन्द के ऑपरेशन हेतु चित्रकूट जाने वाले नेत्र रोगियो को खाने का पैकेट तथा फल प्रदान किया गया।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.