SINGRAULI NEWS : प्रदेश में दलितों पर अत्याचार रुकने का नाम नहीं ले रहा- कमलनाथ

0

सिंगरौली । चितरंगी थाना क्षेत्र के तेंदुहा गांव में दलित युवक की बेरहमी से गोली मारकर हत्या का मामला अभी शांत नहीं हुआ है. हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. लेकिन राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने इस मामले में ट्वीट कर बीजेपी और सरकार की टेंशन बढ़ा दी है.

उक्त मामले में कमलनाथ ने ट्वीट किया है कि बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वारा दलित युवक की हत्या का मामला चौंकाने वाला और दुखद है। भाजपा नेता और राज्य मंत्री की सिफारिश के बाद भाजपा मंडल अध्यक्ष को पिस्टल का लाइसेंस भी जारी कर दिया गया। आरोपी बीजेपी नेता ने स्थानीय लोगों को आतंकित करने के लिए अपनी लाइसेंसी पिस्तौल का इस्तेमाल किया. मध्य प्रदेश में दलितों पर अत्याचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. दलितों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भाजपा सरकार की है.

 

वही भाजपा नेता दलितों पर अत्याचार कर रहे हैं। मैं सरकार से अनुरोध करता हूं कि मृतक दलित युवक के परिवार के सदस्यों को हर संभव वित्तीय और कानूनी सहायता प्रदान करते हुए आरोपी भाजपा नेता को हथियार लाइसेंस जारी करने की पूरी प्रक्रिया की जांच की जाए। दलित परिवार को न्याय मिलने में देरी नहीं होनी चाहिए. इस बात का भी ध्यान रखा जाना चाहिए और आरोपियों को सख्त सजा दी जानी चाहिए.’ ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोका जा सके.

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.