सिंगरौली निगमायुक्त के दावे हवा हवाई: अज्ञात वाहन की टक्कर से मवेशियों की मौत, कागजों तक सीमित रहा नगर निगम का अभियान
निगमायुक्त के दावे हवा हवाई : अज्ञात वाहन की टक्कर से मवेशियों की मौत, कागजों तक सीमित रहा नगर निगम का अभियान
सिंगरौली। नगर निगम के तमाम दावे आज उस समय खोखले साबित हो गये जब माजन मोड़ से नवानगर की ओर जाने वाली सड़क पर अज्ञात वाहन की टक्कर से दो मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गयी। मवेशियों ने सड़क पर तड़प तड़प कर अपनी जान गंवा दी। नगर निगम द्वारा इससे पहले तमाम दावे किये गये कि सड़क पर आवारा पशुओं को गौशाला में पहुंचाया जा रहा है। कई दिनों तक अभियान चलाया गया फोटो व वीडियो बनाये गये।
समाचार पत्रों से लेकर सोशल मीडिया व न्यूज चैनलों मे खूब वाहवाही बटोरी गयी परन्तु जमीनी हकीकत आज सबके सामने देखने को मिली। यही नहीं शहर की सड़कों पर धमाचौकड़ी मचाते आवारा पशुओं की संख्या में कोई कमी देखने को नहीं मिली है। इससे पहले यह भी अभियान नगर निगम कमिश्रर के निर्देशन पर चलाया गया था कि आवारा पशुओं के गले में रेडियम पट्टी बांधी जा रही है। कागजों में रेडियम पट्टी भी खूब बांधी गयी परन्तु शहर भर मेेेेेेेें यदि घूमकर देखा जाये तो ऐसे कोई मवेशी नहीं मिलेंगे जिनके गले में रेडियम पट्टी बंधी हो। नगर निगम द्वारा मात्र कागजों पर अभियान चलाकर जिस तरह से वाहवाही लूटी जा रही है उसका खामियाजा मवेशियों के साथ निगम क्षेत्र की जनता उठा रही है।
इससे पहले भी कई भ्रष्टाचार के मुद्दों पर जांच बैठायी गयी परन्तु जांच की रिपोर्ट आने के बाद मामला रफा दफा कर दिया गया। चाहे स्टोर खरीदी घोटाला हो या मॉडल रोड का मुद्दा हो, या शिवाजी काम्पलेक्स में पाईप लाईन बिछाने में किये गये भ्रष्टाचार का मामला हो नगर निगम कमिश्रर द्वारा मात्र खानापूर्ति करके वाहवाली लूटी जा रही है जबकि जांच जहां शुरू हुयी थी वहीं खत्म भी हो गयी।