singrauli news : मुहेर के विस्थापित 21 से करेंगे काम बंद हड़ताल

0

मुहेर के विस्थापित 21 से करेंगे काम बंद हड़ताल

सिंगरौली। एनसीएल की निगाही परियोजना में ओबी हटाने का काम कर रही के0टी0एल0 व सिक्कल लाजिस्टिक के द्वारा स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं दिया जा रहा है जिसके विरोध में मुहेर के विस्थापित 21 अगस्त से काम बंद हड़ताल करेंगे।

विस्थापित अक्षय कुमार ने बताया कि निगाही परियोजना में ओबी हटाने का काम रही केटीएल व सिक्कल कंपनी स्थानीय विस्थापित युवाओं एवं डी0बी0एल0 के पुराने मजदूरों को काम पर रखन के बजाय बाहरी लोगों को 1 लाख से 2 लाख रुपये लेकर भर्ती कर रही है जिसके संबंध में जी0एम0 एवं एस0ओ0पी0 को भी पत्र देकर कार्यवाही की मांग की गयी थी परन्तु एन0सी0एल0 प्रबंधन भी इस पूरे मामले में मौन धारण किया हुआ है जिससेे साफ जाहिर है कि सारा खेल प्रबंधन की मिलीभगत से हो रहा है। उन्होने बताया कि 04/03/2024 को जीएम परियोजना को आवेदन पत्र दिया गया था परन्तु उसपर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुयी। इसके विरोध में विस्थापितों के द्वारा निर्णय लिया गया है कि दिनांक 21.08. का सुबह 8:00 बजे से काम बंद कर हडताल किया जावेगा। धरना प्रदर्शन व काम बंद हड़ताल हेतु विस्थापितों ने अनुविभागीय अधिकारी उपखण्ड सिंगरौली से अनुमति ली है। इसकी सूचना जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सिंगरौली, महाप्रबंधक एनसीएल निगाही को भी दे दी गयी है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.