Singrauli news, एनसीएल मुख्यालय में सीबीआई का छापा मिली करोड़ों नगदी कई गिरफ्तार।
Singrauli news, एनसीएल मुख्यालय में सीबीआई का छापा मिली करोड़ों नगदी कई गिरफ्तार।
विराट वसुंधरा ब्यूरो,
सिंगरौली। सरकार भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने का लगातार प्रयास कर रही है और रिश्वतखोर कर्मचारी और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है। इसके बावजूद रिश्वतखोरी भ्रष्ट्राचार खत्म होने का नाम नही ले रहा। ऐसा ही एक मामला सिंगरौली जिले के एनसीएल का सामने आया है, जहां क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (CBI) जबलपुर की 22 सदस्यीय टीम ने रात डेढ़ बजे के लगभग कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी एनसीएल में छापा मारा जहां जांच के जद में दो अफसर सहित एक ठेकेदार आया है, बताया गया है कि जबलपुर से आई सीबीआई टीम द्वारा एनसीएल के दो अफसरों समेत एक संविदाकार पर कार्यवाई किया गया है। सीबीआई टीम ने एनसीएल सीएमडी के सचिव सूबेदार ओझा व एनसीएल के सुरक्षा अधिकारी रहे कर्नल वीके सिंह(बसंत कुमार सिंह) के आवास से लेकर दफ्तरो तक दस्तावेज खंगालने का काम किया।
अधिकारियों के घर मारा छापा, करोड़ों रुपए नकद बरामद।
दबिश के दौरान सीबीआई ने अधिकारियों के यहां से करीब 4 करोड़ रुपए नकदी बरामद की है। वही सप्लायर रवि सिंह के यहां से डेढ़ करोड़ रुपए मिलने की खबर हैं। हालांकि अभी इस नकद राशि की अधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। जानकारी मिली है कि सीबीआई ने एनसीएल अधिकारियों और ठेकेदार के ठिकानों पर रेड के बाद बड़ा एक्शन लिया है। फिलहाल सीबीआई ने NCL के अधिकारियों समेत सप्लायर रवि सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। बताते हैं कि जिस ठेकेदार के यहां कार्रवाई हुई है, उसका नाता एनसीएल की खदानों में संचालित विदेशी व देशी मशीनों के स्पेयर पार्ट्स सप्लाई से है। सूत्रों की मानें तो कार्रवाई एनसीएल सीएमडी कार्यालय से कुछ अहम जानकारियां लीक करने के मामले को संज्ञान लेते हुए सीबीआई की टीम यहां पहुंची है।
कुछ ही माह पहले एनसीएल में पड़े थे सीबीआई के छापे।
बतादें कि रिश्वत लेने के मामले में अभी कुछ ही महीने पहले सीबीआई ने एनसीएल हेडक्वार्टर के श्रम शक्ति बिभाग में पदस्थ कैटेगरी वन कर्मचरी मो. शाहवाज अनवर के यहां छापा मार रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ा था। इतना ही नहीं इसके पहले गोरवी ब्लाक बी में भी भू अर्जन अधिकारी चंद्र मोहन गुप्ता व जीएम सईद गोरी को मुआवजा की राशि के मामले मे 40 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। जिसका मामला अभी ठंडा भी नही हुआ था की एनसीएल में सीबीआई का यह तीसरा छापा एनसीएल सीएमडी के सचिव सूबेदार ओझा व सुरक्षा अधिकारी कर्नल वीके सिंह सहित एनसीएल का सप्लायर रवि सिंह के यहां पड़ गया जहां से टीम को करोड़ों रुपए नगद बरामद हुए।