सिंगरौली न्यूज़ || SINGRAULI NEWS|| HINDI NEWS ||SINGRAULI TODAY NEWS ||SINGRAULI TOP 4 NEWS

0

जिला प्रभारी मंत्री 18 को आएंगी

सिंगरौली . जिला प्रभारी मंत्री संपतिया उइके यहां जिले में दो दिवसीय दौरे पर आ रही है। 18 सितंबर को उनका आगमन होगा और 19 को वापसी होगी। सिंगरौली े प्रवास के दौरान जिला प्रशासन के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा करेंगी। भाजपा पदाधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगी।

अंतिम तिथि 25 तक

सिंगरौली . शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत नि:शुल्क प्रवेश की शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए प्रस्ताव तैयार करने की अंतिम तिथि 25 सितंबर तक के लिए बढ़ा दी गई है। राज्य शिक्षा केंद्र की ओर से जारी सूचना के मुताबिक फीस प्रतिपूर्ति प्रपोजल तैयार कर लॉक करने की अंतिम तिथि बढ़ाई गई है। पहले अंतिम तिथि 5 सितंबर घोषित की गई थी।

जन औषधि केंद्र का उद्घाटन कल

सिंगरौली  जिला अस्पताल सह ट्रामा सेंटर में 17 सितंबर को जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया जाएगा। वर्तमान में केंद्र के लिए भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। कलेक्टर के मुताबिक जन औषधी केंद्र से मरीजों को रियायत दर पर दवा मिलेगी। अस्पताल में जो दवा मरीजों को उपलब्ध नहीं हो पाती हैए वह जन औषधी केंद्र से लिया जा सकेगा।

शराब बिक्री करते दो आरोपियों को पकड़ा

सिंगरौली. मोरवा पुलिस ने शराब बिक्री करते हुए दो आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया है। मुखबिर की सूचना पर कांटा मोड़ के आगे जयंत रोड में आरोपी जिलेदार बसोर पिता मुनीबलाल बसोर निवासी वार्ड पांच व रामचरण बसोर पिता रामलल्लू बसोर निवासी वार्ड आठ सोनी मोहल्ला के कब्जे से 135 लीटर महुआ शराब पुलिस ने जब्त किया है। जिसकी कीमत 14 हजार बताई गई है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.