Singrauli news:कारोबारी के घर पर आसमान से बरसीं गोलियां पुलिस को दिए गोलियों के छर्रे!
Singrauli news:कारोबारी के घर पर आसमान से बरसीं गोलियां पुलिस को दिए गोलियों के छर्रे!
तारानुमा यंत्र या ड्रोन, पुलिस नहीं लगा पा रही पता, दीवारों पर गोलियों के बन गए निशान
सिंगरौली. ऊर्जाधानी की शर्मा कॉलोनी में एक कारोबारी के घर पर आसमान से हमले का मामला सामने आया है। तारानुमा यंत्र से कारोबारी के घर पर रह-रहकर गोलियां चलाई जा रही हैं। गोलियों के निशान घर की छत के साथ ही दीवारों पर नजर आ रहे हैं। घटना से परिवार दहशत में है। कारोबारी का कहना है, यह हमला ड्रोन से हो रहा है। रविवार शाम भी पुलिस कारोबारी के घर में डेरा डाले रही। जहां उसे आकाश में तारानुमा यंत्र दिखाई तो दे रहा है, लेकिन पुलिस पता नहीं लगा पा रही है कि यह कौन सा यंत्र है और कहां से ऑपरेट हो रहा है। कारोबारी घनश्याम गुप्ता की चाय-नाश्ते की दुकान है। चार नवंबर को कारोबारी के घर पर गोलियां बरसीं, जिसकी शिकायत कारोबारी ने कोतवाली पुलिस को दी थी। फिर दो दिन तक सब शांत रहा। शनिवार रात कारोबारी के घर के आंगन में फिर तारानुमा यंत्र आया, गोलियां चलाकर लौट गया। घटना से दहशत में आए कारोबारी के परिवार ने दूसरी बार पुलिस को शिकायत दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर हकीकत जानने के प्रयास में जुटी है।
आसमान से चलाई गई गोलियों के छर्रे पीड़ित परिवार ने पुलिस को सौंप दिए हैं। गनीमत रही कि गोली परिवार के किसी सदस्य को नहीं लगी है। कारोबारी ने बताया, छह नवंबर को आंगन में कांच की खिड़की को ड्रोन काट रहा था। इसकी भनक परिवार के सदस्यों को लगी तो गुलेल से ड्रोन को मारा। इसके बाद उससे ताबड़तोड़ गोलियां चलने लगी। पुलिस भी हैरत में है।
अभी तथ्यात्मक कुछ कहना मुश्किल लग रहा है। लगातार पुलिस जांच में जुटी है। आकाश में काफी दूर एक तारानुमा यंत्र दिखाई दे रहा है। मगर ऐसी कोई गतिविधि का अनुमान उससे नहीं लगाया जा सकता है। चार-पांच दिन तक पड़ताल करने के बाद फिर आगे कार्रवाई की जाएगी।
निवेदिता गुप्ता, एसपी सिंगरौली