singrauli news : खेल भावना से खेलते हुए सफलता को प्राप्त करना उत्कृष्ट खिलाड़ी की पहचान- श्री बद्री बैस
अंतर्राज्यीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता हुआ शुभारंभ
खेल भावना से खेलते हुए सफलता को प्राप्त करना उत्कृष्ट खिलाड़ी की पहचान- श्री बद्री बैस
अंतर्राज्यीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता हुआ शुभारंभ
सिंगरौली- अंतर्राज्यीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता ग्राम सिद्धिकला आज़ाद मोड़ में बतौर मुख्य अतिथि बद्री नारायण बैस जिला ऐमेचर वॉलीबॉल संघ अध्यक्ष व मायाराम महाविद्यालय के डायरेक्टर के कर कमल से प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।
इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि श्री बैस ने कहा कि खेल को खेल भावना के साथ खेलते हुए सफलता को प्राप्त करना एक उत्कृष्ट खिलाड़ी की पहचान है।
आगे उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामना दी। इस अवसर पर जिला एमेच्योर वॉलीबॉल संघ के सचिव राजेंद्र बैस, कोषाध्यक्ष अनिल वैश्य, शासन रिलायंस पॉवर प्लांट अतिरिक्त वाईस प्रेसिडेंट अरुण जेना, सीएसआर हेड फ़ज़ल अहमद, वरिष्ठ समाजसेवी देवपति सिंह, सरपंच सिद्धिकला गुलाब सिंह, आयोजन समिति से अर्जुन सिंह, लक्ष्मण सिंह,भागीरथी सिंह, संतोष कुमार, छत्रपति सिंह,जामवंत वैश्य शाहिद भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।