देश

बेड पर आ जाओ थानेदार बना देंगे, DSP ने महिला SI को भेजा भेजा व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज मचा हड़कंप।

बेड पर आ जाओ थानेदार बना देंगे, DSP ने महिला SI को भेजा भेजा व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज मचा हड़कंप।

 

पुरुष की गंदी नजर से महिलाएं नहीं बच रहीं फिर चाहे पुलिस विभाग ही क्यों न हो और यह घटना तब अधिक मायने रखती है जब जनता की रक्षक पुलिस पर उंगली उठाई जाए एैसी ही एक घटना बिहार से आई है जहां महिला सब इंस्पेक्टर को अश्लील मैसेज भेजने के मामले में बिहार पुलिस के एक DSP पर कार्रवाई हो सकती है जहां एक महिला SI ने मोहनियां DSP फैज अहमद खांन पर व्हाट्सएप चैट में अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाया था।

 

महिला सब इंस्पेक्टर ने कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा से इस घटना की लिखित शिकायत की है महिला सब इंस्पेक्टर की शिकायत पर एसपी कैमूर ने मामले की जांच आंतरिक परिवाद समिति को सौंपी है और आंतरिक परिवाद समिति की जांच में जो आरोप महिला सब इंस्पेक्टर ने डी एस पी पर लगाया था वह सही पाए गए है पांच सदस्सीय जांच समिति में सरदार वल्लभभाई पटेल कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर सीमा पटेल, महिला थाने की थानेदार पूनम कुमारी को भी शामिल किया गया था। आंतरिक परिवाद समिति की जांच में महिला सब इंस्पेक्टर के आरोप सही पाए गए, तब समिति ने एसपी को जांच रिपोर्ट सौंपी है।

 

महिला की शिकायत थी कि बेड पर आ जाओ थानेदार बना देंगे डीएसपी ने वाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेजा था इसके बाद महिला एसआई ने सख्त एतराज जताया और इसकी शिकायत एसपी से की थी, एसपी ने मामले की जांच कराई और आरोप सही पाए गए। एसपी ने जांच रिपोर्ट शाहाबाद रेंज के डीआईजी को भेजा दिया तब डीआईजी नवीन चन्द्र झा ने उनपर विभागीय कार्रवाई के साथ निलंबित करने की अनुशंसा की है। अब पुलिस मुख्यालय इस जांच रिपोर्ट का अध्ययन कर आगे कार्रवाई करेगी, बताया जा रहा है कि डीएसपी के खिलाफ कार्रवाई सीघ्र की जा सकती है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button