सरकारी बैंकों के शेयरों से बंपर कमाई, निफ्टी बैंक इंडेक्स 24 प्रतिशत बढ़ा
सरकारी बैंकों के शेयरों से बंपर कमाई, निफ्टी बैंक इंडेक्स 24 प्रतिशत बढ़ा
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज: निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स में मामूली बढ़त
मुंबई. साल 2024 भारत के शेयर बाजार के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। हालांकि इस पूरे साल जिन शेयरों ने निवेशकों को सबसे ज्यादा फायदा दिया, वे सरकारी बैंकों के शेयर थे। निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स ने इस साल (11 दिसंबर तक) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 24.08% की बढ़त दर्ज की। जबकि निफ्टी-50 ने 13.39% का रिटर्न दिया। दूसरी ओर निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स ने अब तक सिर्फ 3.94% का ही रिटर्न दिया है। विश्लेषकों के अनुसार 2024 में सरकारी बैंकों में तेजी की मुख्य वजह जून में हुए आम चुनाव के बाद केंद्र में सरकार की वापसी रही। इससे न केवल सार्वजनिक उपक्रमों बल्कि सरकारी बैंकों के लिए भी सकारात्मक माहौल बना। सरकारी बैंक प्राइवेट बैंकों से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसकी वजह बैड लोन की वसूली/राइट-ऑफ, गैर-खाद्य कर्ज में बढ़ोतरी और भारत में आर्थिक स्थिति में सुधार रही। इसके अलावा, दशक के सबसे निचले मूल्यांकन ने भी इन्हें आकर्षक बनाया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के दीपक जासानी ने कहा कि सरकारी और प्राइवेट बैंकों के बीच मूल्यांकन का अंतर कम हो रहा है। इससे सरकारी बैंकों के शेयरों में भविष्य में आउटपरफॉर्मेंस की गुंजाइश सीमित हो सकती है।
कमाई और प्रदर्शन में सुधार
जुलाई-सितंबर तिमाही में प्राइवेट बैंकों की सालाना आय में 8% की मामूली वृद्धि देखी गई, जो कमजोर शुद्ध ब्याज आय और कर्ज लागत के सामान्य स्तर पर लौटने के कारण थी। वहीं, सरकारी बैंकों ने इस दौरान 39% की शानदार आय वृद्धि दर्ज की। यह बेहतर ट्रेजरी लाभ, बैड लोन खातों से वसूली और कम कर्ज लागत की वजह से संभव हुआ, जिसने कमजोर एनआइआइ को संतुलित कर दिया। अधिकांश सरकारी बैंकों ने अपेक्षाकृत कम क्रेडिट-डिपॉजिट अनुपात दिखाया और लिक्विडिटी के मोर्चे पर बेहतर स्थिति में रहे।