CG news, नक्सली हमले में नौ GRD जवान शहीद, भीषण ब्लास्ट में गाड़ी के परखच्चे उड़ कर टंगे पेड़ पर, देखे वीडियो,

CG news, नक्सली हमले में नौ GRD जवान शहीद, भीषण ब्लास्ट में गाड़ी के परखच्चे उड़ कर टंगे पेड़ पर, देखे वीडियो,
छत्तीसगढ़। में नक्सलियों का आतंक अभी थमा नहीं है आज प्रदेश के बीजापुर में नक्सलियों ने पुलिस वाहनों पर हमला किया है नक्सलियों द्वारा किए गए इस हमले में जी आर डी के नौ जवान शहीद हुए हैं नक्सलियों द्वारा किए गए हमले में ब्लास्ट इतना तेज था कि पुलिस वाहनों की परखच्चे उड़ कर पेड़ में टंग गए बताया जाता है कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर मे नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में पुलिस की गाड़ी के साथ-साथ जवानों के शरीर के टुकड़े भी हवा में उड़ गए जहां ब्लास्ट हुआ है वहां टुकड़ों में गाड़ी के कुछ हिस्से बिखरे पड़े थे और वहां पर लगभग 10 फीट से अधिक का गड्ढा हो गया है घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है बताया जाता है कि ब्लास्ट इतना भयानक था कि आसपास के इलाकों में उसकी गूंज सुनाई दी है जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी तब वहां केवल मालवा देखने को मिला कुछ जवान जीवित थे जिन्हें उपचार के लिए तत्काल अस्पताल ली जाया गया है
घटना की पुलिस ने की पुष्टि।
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमला की डीआईजी बस्तर ने पुष्टि करते हुए जानकारी दी है कि नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में आठ से अधिक जवान शहीद हुए हैं जिनकी संख्या अभी और बढ़ सकती है उन्होंने कहा कि सैनिकों की इस टोली में जगदलपुर, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, DRG टीमों के साथ स्पेशल टास्क फोर्स के जवान भी शामिल थे घटना दो बजकर 15 मिनट पर हुई है।
देखिए घटना स्थल का वीडियो 👇