थानेदार साहब बेफिक्र होकर ले रहे थे 15 हजार रिश्वत और उधर घात लगाए बैठे एंटीकरप्शन टीम ने कर दिया कांड।

थानेदार बेफिक्र होकर ले रहे थे 15 हजार रिश्वत और घात लगाए बैठे एंटीकरप्शन टीम ने कर दिया कांड।
रिश्वतखोर थाना प्रभारी को एंटी करप्शन टीम ने दौड़ाकर रिश्वत की रकम सहित रंगे हाथों पकड़ा।
रिश्वतखोर अधिकारियों और कर्मचारियों की वजह से
पुलिस और राजस्व विभाग लगातार बदनाम होता जा रहा है मामला झांसी से सामने आया है जहां आज गुरुवार को पुलिस के दरोगा को 15000 रुपये की रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है घटना को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक दरोगा के खिलाफ शिकायत मिलने पर एंटी करप्शन टीम ने बड़ी चालाकी से फरियादी द्वारा सुबह मऊरानीपुर के अंबेडकर चौराहे के पास दरोगा को रिश्वत देने के लिए बुलवाया फरियादी शिकायतकर्ता ने जैसे ही 15000 रुपये दरोगा को थमाए, तभी घात लगाकर बैठे एंटी करप्शन टीम ने दरोगा विनीत कुमार को पकड़ लिया हालाकि दरोगा ने भागने की कोशिश की थी लेकिन एंटी-करप्शन टीम ने दबोच लिया और प्रेम नगर थाने ले लाकर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने में जुट गई है।
बताया जाता है कि थानेदार विनीत कुमार थाना मऊरानीपुर के मैलोनी गांव के एक मामले को सलटाने की एवज में पीड़ित फरियादी से 15000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत एंटीकरप्शन टीम से दफ्तर में पहुंच कर की तब एंटीकरप्शन टीम ने शिकायत की तस्दीक करने के बाद रिश्वतखोर अधिकारी को पकड़ने का जाल बिछाया जिसमें दरोगा फंस गया।