पत्नी पर फेंका तेजाब, फिर गुस्से में खाया जहर, मौत, बुरी तरह झुलसी महिला

0

संभल के मोहल्ला नई सराय में पत्नी से कहा-सुनी के बाद पति ने खौफनाक कदम उठाया। पति ने पत्नी पर तेजाब फेंका और खुद भी जहर खा लिया. इलाज के लिए ले जाते समय पति की मौत हो गई। अस्तल में महिलाओं को प्रवेश दिया जाता है।

 

संभल के सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नई सराय में शुक्रवार को अफवाह के बाद पति ने पत्नी पर तेजाब फेंक दिया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गई। पत्नी पर ज्वलनशील पदार्थ फेंकने के बाद उसने खुद भी जहरीला पदार्थ खा लिया। बुरी तरह झुलसी महिला को मुरादाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, इस आरोप में महिला के भाई ने जीजा के खिलाफ केस दर्ज कराया है. जहर खाने के बाद गंभीर हालत में यहां से मुरादाबाद रेफर किए गए पति की भी रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

शहर के मोहल्ला नई सराय निवासी रिजवान और उसकी पत्नी फरजाना के बीच विवाद चल रहा है। आए दिन दोनों के बीच विवाद होता रहता है। शुक्रवार सुबह दोनों के बीच विवाद हो गया। फरजाना ने बताया कि सुबह घर पहुंचने पर उसके पति ने उसे थप्पड़ मार दिया. इससे पहले कि वह कुछ समझ पाती, उसके पति ने उस पर तेजाब फेंक दिया, जिससे वह झुलस गई. बताया कि उसका पति आए दिन उसके साथ मारपीट करता है। परिवार में दो बेटे और एक बेटी हैं।

पत्नी के जिला अस्पताल पहुंचने के बाद रिजवान ने भी घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी भी हालत बिगड़ गई। परिजनों ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने दोनों को मुरादाबाद रेफर कर दिया। फरजाना के भाई ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया।

 

इलाज के दौरान पति की मौत हो गयी

पत्नी पर तेजाब डालने के बाद जहर खाने से रिजवान की हालत भी गंभीर हो गई। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया था। परिजन रिजवान को मुरादाबाद ले जा रहे थे, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। शाम को परिजन शव लेकर घर पहुंचे तो परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मृतक के घर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. कोतवाल पवन कुमार ने बताया कि महिला के भाई की तहरीर के आधार पर रिजवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिला अस्पताल में इलाज के बाद महिला को मुरादाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, इलाज के लिए ले जाते समय उसके पति की मौत हो गई।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.