नुकसान: यूपी में सात केंद्रीय मंत्री नहीं बचा सके सीट, स्मृति ईरानी भी हारीं
लखनऊ,। देश की 18वीं लोकसभा के लिए 2024 के चुनाव के नतीजों के बाद भारतीय जनता पार्टी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाने जा रही है। इस बार के चुनाव में उत्तर प्रदेश चुनाव के नतीजे बीजेपी के लिए ज्यादा बेहतर नहीं रहे हैं.
यहां विपक्षी भारत (INDIA) गठबंधन सपा-कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. इस चुनाव में बीजेपी के सात केंद्रीय मंत्रियों को चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है. इसमें सबसे ज्यादा चर्चा के केंद्र में रहने वाली अमेठी सीट भी शामिल है.
इन सीटों पर केंद्रीय मंत्री हार गए
हॉट सीट अमेठी पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा ने डेढ़ लाख से ज्यादा वोटों से हरा दिया है. इसी तरह जालौन सीट से भानु प्रताप सिंह वर्मा, चंदौली से डॉ. महेंद्र नाथ पांडे, मोहनलालगंज से कौशल किशोर, मुजफ्फरनगर से संजीव बालियान, फतेहपुर सीट से साध्वी निरंजन ज्योति, लखीमपुर खीरी सीट से अजय मिश्रा टेनी को हार का सामना करना पड़ा है.
ये मंत्री जीते
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से जीते, पंकज चौधरी महराजगंज से जीते। एनडीए उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मिर्ज़ापुर से जीत हासिल की है. एसपी सिंह बघेल आगरा सीट से जीत गए हैं.
गौरतलब है कि लोकसभा 2024 का चुनाव सात चरणों में हुआ था. मंगलवार को यूपी के 75 जिलों के 81 मतगणना केंद्रों पर 80 सीटों के लिए वोटों की गिनती हुई। सुबह आठ बजे शुरू हुई वोटों की गिनती दोपहर में विपक्षी भारत (INDIA) गठबंधन के पक्ष में समाप्त हो गई. विपक्षी गठबंधन में समाजवादी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. वहीं, कांग्रेस को इस चुनाव में बेहतर नतीजे मिले हैं. ज्यादातर सीटों पर जीत हासिल करने वाले सपा प्रत्याशियों में खुशी का माहौल है, जबकि कांग्रेस अमेठी समेत कई सीटें जीतने में कामयाब रही है. वहीं, केंद्रीय मंत्रियों की हार से यूपी में बीजेपी को भारी नुकसान हुआ है.