नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की लेंगे शपथ मध्यप्रदेश के इन सांसदों को मिलेगी मोदी कैबिनेट में जगह।

0

नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की लेंगे शपथ मध्यप्रदेश के इन सांसदों को मिलेगी मोदी कैबिनेट में जगह।

 

आज शाम राष्ट्रपति भवन में 7:15 बजे शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा मोदी मंत्रिमंडल में लगभग 40 सांसद भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं ऐसी संभावना जताई जा रही है जिसमें एनडीए के 14 सहयोगी दलों की संसद की शामिल होंगे इसके साथ ही इस बार कई ऐसे चेहरे हैं जिन्हें केंद्रीय मंत्रालय में स्थान नहीं मिलेगा इसकी वजह यह है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने अकेले पूर्ण बहुमत हासिल नहीं किया है एनडीए के सभी घटक दलों को मंत्रालय में तवज्जो देनी पड़ेगी इस लिहाज से भाजपा के सांसदों की संख्या मंत्री पद की शपथ लेने में सीमित रह सकती है इसके साथ ही मध्य प्रदेश जहां से भाजपा ने क्लीन सेट किया है वहां पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की अलावा दो और सांसदों को मोदी मंत्रालय में जगह मिल सकती है चर्चा यह भी है कि एक आदिवासी चेहरे सहित मध्यप्रदेश से पांच मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी जिन सांसदों को मंत्री बनाया जाना है उनमें विदिशा सांसद शिवराज सिंह चौहान, गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, टीकमगढ़ सांसद वीरेंद्र खटीक, धार सांसद सावित्री ठाकुर और बैतूल सांसद दुर्गादास उइके को भी मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है ।

मोदी ने सांसदों से की चाय पर चर्चा।

आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने से पहले प्रधानमंत्री आवास मे नरेंद्र मोदी ने 22 सांसदों को बुलाकर चाय पर चर्चा की है यह बैठक उन सांसदों के साथ की गई है जिन्हें मोदी मंत्रिमंडल में जगह दी जाने वाली है मध्य प्रदेश से शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी इस बैठक में शामिल हुए थे सांसदों के साथ बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी कैबिनेट के नए सहयोगियों से कहा है कि 100 दिन का एजेंडा तैयार कर उस एजेंडे की कार्ययोजना को जमीन पर उतारना है इसके साथ ही पुरानी योजनाओं को जिसका जो विभाग दिया जाएगा उसे जल्दी से जल्दी पूरा करना होगा आगामी पांच साल का रोड़ मैप भी तैयार किया गया है सभी को उन योजनाओं पर की जान से जुट जाना है श्री मोदी ने कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य 2047 में भारत को विकसित भारत बनाने का है देश की जनता को एनडीए पर पूरा भरोसा है और उसे भरोसे पर खरा उतारते हुए एनडीए को मजबूत करना है।

 

 

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.