देर रात महिला से मिलने आए कथित प्रेमी को महिला ने चाकू घोंपकर उतारा मौत के घाट पुलिस ने सनसनीखेज घटना का किया खुलासा।

देर रात महिला से मिलने आए कथित प्रेमी को महिला ने चाकू घोंपकर उतारा मौत के घाट पुलिस ने सनसनीखेज घटना का किया खुलासा।
अक्सर देखने को मिलता है कि शादीशुदा औरतें भी गैर मर्दों से प्रेम कर बैठती है और फिर वही प्रेम संबंध उनके जीवन को बर्बाद कर देता है इसी तरह की एक घटना गाजीपुर के बड़ेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत हुसेनाबाद गांव से सामने आई है जहां एक युवक की हत्या उसकी प्रेमिका ने ही कर दिया है घटना बीते दिनों की है जहां युवक की हत्या उसकी प्रेमिका ने ही चाकू घोंपकर कर किया है सुबह युवक का शव प्रेमिका के कमरे में बेड पर मिला है घटना की जानकारी होते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर इस सनीखेज घटना की आरोपी महिला को हिरासत में लिया है और महिला का पुलिस ने बयान लिया जिसमें पता चला कि आरोपी महिला को युवक परेशान करता था।
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बड़ेसर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी मनीष कुमार सिंह (26) बिहार में प्राइवेट नौकरी करता था और उसका नजदीकी एक गांव निवासी 35 वर्षीय महिला के घर आना-जाना था महिला वो दो बच्चों की मां है और उसका पति मध्यप्रदेश पुलिस में सिपाही है घटना के बारे में बताया गया कि दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था इस मामले को लेकर पहले गांव में पंचायत बैठ चुकी है और इसके बाद भी युवक का आना-जाना महिला के पास था बीते रविवार रात महिला के दोनों बच्चे उसी गांव स्थित पुराने घर में अपने दादा के पास सोने गए थे और महिला अपने घर में अकेली थी. देर रात मौका देखकर मनीष पहुंचा था जहां मनीष से तंग होकर महिला ने चाकू घूम कर उसे मौत की घाट उतार दिया सुबह उसका लहूलुहान शव महिला के बेड पर ही मिला पुलिस द्वारा बताया गया कि युवक के पेट और चेहरे पर धारदार चाकू से वार किया गया था। घटना के दिन सोमवार को पुलिस ने संदेह के आधार पर महिला को गिरफ्तार कर लिया था और पूछताछ के बाद जांच विवेचना में यह पाया गया कि महिला के कथित प्रेमी को उसकी प्रेमिका ने ही उसे तंग आकर हत्या की घटना को अंजाम दिया है अक्सर देखा गया है कि नाजायज संबंधों के चलते इस तरह की घटनाएं घटित होती हैं।