Shahdol news, विराट कप फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में पुष्पराजगढ़ की टीम हुई विजय।
Shahdol news, विराट कप फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में पुष्पराजगढ़ की टीम हुई विजय।
प्रभारी कमिश्नर ने खिलाड़ियों से मिलकर की हौसला अफजाई
शहडोल । संभागीय स्तरीय विराट कप फुटबाल प्रतियोगिता का फाइलन मैच संभागीय मुख्यालय के रेल्वे मैदान में बालक वर्ग में भालूमाडा एवं पुष्पराजगढ के टीमों केे बीच खेला गया जिसमें पुष्पराजगढ़ की फुटबॉल ने विजय हासिल की एवं बालिका वर्ग में विचारपुर अल्ट्राटेक एवं शहडोल रिलायंस के टीमों के मध्य फाइलन मैच खेला गया जिसमे अल्ट्राटेक विचारपुर की टीम ने विजय हासिल की। विराट कप फुटबॉल प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बीएस जामोद ने रेल्वे मैदान पहुंचकर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया तथा खिलाड़ियों को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर कलेक्टर डॉ.केदार सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अरविंद शाह, सहायक संचालक खेल श्री रहीस अहमद सहित रिलायंस फाऊंडेशन, अल्ट्राटेक विचारपुर के अधिकारी, गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण सहित काफी संख्या में फुटबॉल प्रेमी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री विवेक पांडे ने किया।
गौरतलब है कि संभागीय स्तरीय विराट कप फुटबाल प्रतियोगिता में 16 टीमों ने हिस्सा लिया था।