Singrauli News: नाबालिक बालिका को हरियाणा राज्य से दस्तयाब कर परिजनो को किया सुपुर्द
Singrauli News: म.प्र. शासन व पुलिस मुख्यालय द्वारा भोपाल द्वारा महिलाओ व बच्चो के विरुद्ध होने वाली घटनाओ में शीघ्र एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आवश्यक निर्देश प्रसारित किए गए है, जिसको दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली, श्रीमती निवेदिता गुप्ता द्वारा दिये गये निर्देशो के पालन में जिला स्तरीय विशेष अभियान आपरेशन मुस्कान किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशो के पालन में शिव कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली, एसडीओपी कृष्ण कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शिव पूजन मिश्रा द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये टीम का गठन कर गुमशुदा बालिका को किया द्स्तयाब– Singrauli News
मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 14.06.2024 को फरियादी निवासी ग्राम बरहटी थाना बरगवों जिला सिंगरौली का उपस्थित थाना आकर जुवानी रिपोर्ट किया कि मेरी मझिली लडकी जो दिनाक 13.06.2024 को 12.00 बजे बिना बताये घर में कही चली गई, जिसकी पता-तलाश आसपास किया लेकिन नहीं मिली, जिसकी रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 529/2024 धारा 363 ता0हि0 कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आज दिनांक 22.06.2024 को अपहृता को हरियाणा राज्य से दस्तयाब कर, परिजनो को सुपुर्द किया गया। मामले की विवेचना जारी है।
उक्त कार्यवाही में सउनि0 अजीत सिंह, प्र.आर अरूणेन्द्र पटेल, प्र.आर. अनूप मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है…
Rewa News :80 फीट ऊंचे पेड़ पर अनशन, वहीं रात बिताएंगे चोटीवाला