बैकुंठपुर में बाईक सवार अज्ञात 2 बदमाशों ने डॉक्टर दिवाकर सिंह को मारी गोली,
बाईक सवार अज्ञात 2 बदमाशों ने डॉक्टर दिवाकर सिंह को मारी गोली,
घायल अवस्था मे डॉक्टर को ले जाया गया संजय गांधी अस्पताल, घटना की जांच मे जुटी बैकुंठपुर थाना पुलिस..
मनोज सिंह : क्राइम न्यूज़ ब्यूरो रीवा
🛑 रीवा : जिले में इन दोनों गोली चलाने की घटना आम हो गई है आसमानिक तत्व कहीं भी घुसकर किसी को भी कभी भी गोली मार देते हैं एक ऐसा ही मामला रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर के शक्ति चौराहा के पास हुई जहां नकाबपोश बाईक सवार अज्ञात दो बदमाशो ने गोली चलाई है,
नकाबपोश बदमाशों ने डॉक्टर दिवाकर सिंह को गोली मारी है, गोली डॉक्टर के सिर मे लगी है, वही घटना को अंजाम देकर अज्ञात बदमाश मौक़े से फरार हो गए हैं, मिली जानकारी के मुताबिक बाईक में सवार 2 से 3 की संख्या मे बदमाश बताए जा रहे है, जिनके द्वारा खुलेआम भीड़ भाड़ वाली जगह में गोली चलाई गई है, फिलहाल घायल अवस्था मे डॉक्टर दिवाकर सिंह को संजय गाँधी अस्पताल रीवा में उपचार के लिए गंभीर अवस्था में ले जाया गया है,
इस घटना के बाद बैकुंठपुर क्षेत्र में हदतंभ का दहशत का माहौल बन गया है सूचना के बाद मौके पर पहुंचे बैकुंठपुर थाना प्रभारी निरीक्षक श्रंगेश सिंह राजपूत घटना की जांच विवेचना में जुट गए हैं और आसपास के लोगों से घटना के बारे में पूछताछ कर रहे हैं।