Mauganj news, तेज रफ्तार आर्टिका पलटने से एक की मौत चार घायल एक की हालत गंभीर।
Mauganj news, तेज रफ्तार आर्टिका पलटने से एक की घटना स्थल में हुई मौत चार लोग हुए घायल एक की हालत गंभीर।
हनुमना बाईपास में हुई घटना यूपी से मैहर दर्शन करने जा रही श्रद्धालुओं से भारी कार डिवाइडर से टकराकर पलटी एक की मौत कई घायल।
मऊगंज जिले के हनुमना बाईपास में आज बड़ा हादसा हो गया है जहां यूपी से मैहर दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई जिससे एक श्रद्धालु की जहां घटनास्थल पर ही मौत हो गई वही कई श्रद्धालु घायल हुए हैं।सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और कार में फसे सभी श्रद्धालुओं को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया वही मृतक का सव पीएम के लिए अस्पताल की मर्चुली में रखवा दिया। सूचना मिलने के बाद सभी के परिजन अस्पताल पहुंचे और घायलों को उपचार करने साथ मे लेकर बनारस के लिए रवाना हो गए
मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के चुनार जिला मिर्जापुर निवासी सुमंत सिंह प्रिंस सिंह शांति प्रकाश प्रजापति मोलू विश्वकर्मा रविशंकर यादव कार क्रमांक UP 63 AU 1101 मे सवार होकर माँ शारदा का दर्शन करने मैहर जा रहे थे जैसे ही हनुमना बाईपास में पहुंचे तो तेजरफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। कार में सवार सुमंत सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वही कार मे सबार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों कि मने तो चालक काफी तेज गति से कार चला रहा था जिसकी वजह से यह दर्दनाक हादसा हुआ है। पुलिस ने कार को जप्त करते हुए मामला दर्ज कर लिया है एवं पीएम के बाद सब परिजनों को सौंपते हुऐ घटना की जाच शुरू कर दी है।
[