रीवासिटी न्यूज
Rewa news:ननि ने जनता कॉलेज मोड़ से वृंदावन कॉलोनी तक हटाया अतिक्रमण!
Rewa news:ननि ने जनता कॉलेज मोड़ से वृंदावन कॉलोनी तक हटाया अतिक्रमण!
रीवा. शहर में बढ़ रहे अतिक्रमण पर निगम आयुक्त के निर्देशानुसार अधिकारी और कर्मचारी लगातार कारईवाई कर रहे हैं। शुक्रवार को वार्ड क्रमांक-10 जनता कॉलेज मोड़ से वृंदावन कॉलोनी मोड़ तक रोड के पटरी के दोनों साइड का अतिक्रमण हटवाया गया।
साथ ही निरंजन मेडिकल के सामने से रोड की पटरी पर ठेले, गुमटी लगाकर किए गए अतिक्रमण पर कार्रवाई कर हटाया गया। नए बस स्टैंड में ओवर ब्रिज के नीचे सरदार पटेल तिराहा के पास और टीआरएस कॉलेज के सामने से भी अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान अतिक्रमणकारियों पर 3 हजार रुपए की चालानी कार्रवाई भी की गई। साथ ही समझाइश दी गई कि दोबारा पाए जाने पर जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई में अतिक्रमण प्रभारी रावेन्द्र शुक्ला, सहायक सुखेन्द्र चतुर्वेदी, ज्ञानेन्द द्विवेदी और अतिक्रमणरोधी दल शामिल रहा।