Rewa news:बैठक में महापौर ने स्वीकारा- इंजीनियरों के कारण बदनामी हो रही!

Rewa news:बैठक में महापौर ने स्वीकारा- इंजीनियरों के कारण बदनामी हो रही!
रीवा . बजट पेश होने के बाद बैठक के एजेंडों पर चर्चा हुई, जिस पर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर आरोप लगाए। भाजपा पार्षद समीर शुक्ला ने आरोप लगाया कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता की अनदेखी हो रही है। महापौर-एमआईसी की उदासीनता से पार्षदों की बातें नहीं सुनी जा रही हैं। इस पर महापौर अजय मिश्रा ने स्वीकार किया कि निगम के इंजीनियरों की लापरवाही के चलते निगम की बदनामी हो रही है। उन्होंने कहा कि कई बार निर्देश दिए गए लेकिन अनदेखी की गई। इस पर भाजपा के दीनानाथ वर्मा ने कहा कि महापौर जब स्वीकार कर रहे हैं कि वह काम नहीं करा पा रहे हैं तो इस्तीफा दे देना चाहिए। इस पर दोनों पक्षों में काफी देर तक नोकझोंक हुई। इसके बाद स्कीम नंबर छह में सामुदायिक भवन, रैन बसेरा एवं कमर्शियल कॉम्प्लेक्स के मुद्दे पर भी बहस हुई, जिस पर आयुक्त सौरभ सोनवणे ने स्पष्टीकरण दिया। डॉ. अम्बेडकर बाजार एवं शिल्पी प्लाजा के पीछे मल्टीलेवल पार्किंग, रेवांचन बस स्टैंड, ट्रांसपोर्ट नगर पडऱा, मछली बाजार सहित अन्य कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान निर्दलीय पार्षद नम्रता सिंह ने भी निगम प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाया।