Bhopal news:प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायतों में उपचुनाव 9 दिसंबर को!
Bhopal news:प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायतों में उपचुनाव 9 दिसंबर को!
भोपाल। राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय और पंचायतों के रिक्त पदों के लिए उप-निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। मतदान नौ दिसंबर को होगा। नगरीय निकायों में नगर निगम रीवा में वार्ड-10 और नगर परिषद जैतहरी में वार्ड-6 के पार्षद पद के लिए निर्वाचन होना है। वहीं, पंचायतों में 4360 पंच और दो सरपंच पद के लिए चुनाव होगा। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव अभिषेक सिंह ने बताया कि निर्वाचन की सूचना के प्रकाशन के साथ नाम निर्देशन-पत्र 18 नवंबर से लिए जाएंगे। नाम निर्देशन-पत्र 25 नवंबर तक लिए जाएंगे। नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा 26 नवंबर को होगी। अभ्यर्थियों से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 28 नवंबर है। इसी दिन निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन होगा। मतदान नगरीय निकायों में सुबह सात से शाम पांच बजे तक और पंचायतों में सुबह सात से दोपहर तीन बजे तक होगा।
12 दिसंबर को होगी नगरीय निकायों को मतगणना
मतगणना नगरीय निकायों में 12 दिसंबर को सुबह नौ बजे से होगी। पंच पद के लिए मतगणना मतदान केंद्र पर ही मतदान समाप्ति के तुरंत बाद होगी। सरपंच पद के लिए मतगणना 13 दिसंबर को विकासखंड मुख्यालय पर सुबह आठ बजे से होगी।