Gwalior news:बीएसएफ में फर्जी दस्तावेज से नौकरी पाने वाले 9 पर केस दर्ज!

Gwalior news:बीएसएफ में फर्जी दस्तावेज से नौकरी पाने वाले 9 पर केस दर्ज!
ग्वालियर. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने फर्जी दस्तावेज से नौकरी पाने वाले मध्यप्रदेश सहित यूपी और राजस्थान के 9 आरक्षकों के खिलाफ ग्वालियर के बिलौआ थाने में केस दर्ज कराया है। सेना के छत्तीसगढ़ मुख्यालय द्वारा आयोजित एसएससी परीक्षा से इनका चयन हुआ था। ग्वालियर के बीएसएफ टेकनपुर अकादमी में प्रशिक्षण से पहले चयनित प्रशिक्षु आरक्षकों के दस्तावेज भेजे गए थे। स्क्रीनिंग के दौरान आए दस्तावेजों में छत्तीसगढ़ के युवकों के नाम थे। फोटो व अन्य दस्तावेजों के मिलान के बाद सॉल्वर मुरैना के रामदास सिंह, अजय सिंह राजावत, अनिल सिंह के अलावा धौलपुर (राज.) के संदीप सिंह, छोटू गुर्जर, यूपी के पवन सिंह, दलवीर सिंह, संदीप सिंह और आकाश सिंह पर केस दर्ज कराया। इन्होंने नौकरी का फायदा लेने दूसरे के दस्तावेज, पहचान और बायोमेट्रिक का इस्तेमाल किया। एजेंट के सहारे सॉल्वर बैठाकर एसएससी में चयन करा लिया।