MP NEWS : कार चालक ने पुलिस के जवान को कुचलने का किया प्रयास, मौके से हुआ फरार

0

कार चालक ने पुलिस के जवान को कुचलने का किया प्रयास, मौके से हुआ फरार

ग्वालियर:कार ड्रायवर ने यातायात पुलिस के जवान पर कार चढ़ाने का प्रयास किया। पुलिस ने उसे रांग साइड पर आने से रोका था। कार से उतरकर उसने यातायात पुलिस के जवानों से झगड़ा कर हाथापाई की, एक जवान की वर्दी भी फाड दी और इसके बाद कार लेकर फरार हो गया। घटना बस स्टैण्ड के पास की है। इसका सीसीटीवी फुटेज मंगलवार को सामने आया है। पड़ाव थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर कार जब्त कर ली है। मंगलवार को पुलिस ने यातायात पुलिस के जवान को कार से कुचलने की प्रशास करने वाले आरोपी विकास यादव का गिरफ्तार कर लिया है। वह थाटीपुर के मेहरा गांव का निवासी है।

जवान ने साइड हटकर खुद को बचाया

सोमवार शाम ट्रैफिक पुलिस के दो जवान बस स्टैंड पर चेकिंग कर रहे थे। कार रॉन्ग साइड से आती दिखी। जवानों ने कार को रोका और चालानी कार्रवाई शुरू ही की तो कार का ड्राइवर अभद्रता पर उतर आया। झगड़ने के बाद वह कार में जाकर बैठ गया और गाड़ी अंदर से लॉक कर ली। एक जवान ने कार के सामने आकर उसे रोकना चाहा, लेकिन वह स्पीड में कार को भगाता हुआ ले गया। ट्रैफिक जवान रामदेव शर्मा ने साइड में हटकर खुद को बचाया।

आरोपी ड्राइवर पर केस दर्ज

एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान कार ड्राइवर ने ट्रैफिक जवान को कुचलने की कोशिश की।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.