मनगवा विधानसभा क्षेत्र मे मुख्यमंत्री कि अमेरिका से अच्छी वाली सड़क मे फंस गई गर्भवती महिला को अस्पताल ले जा रही एमरजेंसी एम्बूलेंस

0

मनगवा विधानसभा क्षेत्र मे मुख्यमंत्री कि अमेरिका से अच्छी वाली सड़क मे फंस गई गर्भवती महिला को अस्पताल ले जा रही एमरजेंसी एम्बूलेंस

मनोज सिंह  :  ब्यूरो रीवा

🛑 रीवा :  लाडली बहनों के प्यारे भईया जी, बच्चों के मामा जी, और हमारे आदरणीय मुख्यमंत्री जी.. आपने इतने सारे रिश्ते जोड़ लिए हैं कि समझ में ही नहीं आता कि आपको किस रिश्ते से संबोधित करें, पर इन सभी रिश्तों से ऊपर आप हमारे राज्य के मुखिया यानि मुख्यमंत्री भी हैं, और हम आप की प्रजा होने के नाते आपसे कुछ सवाल, कुछ निवेदन करना चाहते हैं, आदरणीय मुख्यमंत्री जी यह तस्वीरें देखकर क्या आप बता सकते हैं कि आप जनता से किन रिश्तों की बात करते हैं…?
मामला रीवा जिले के मनगवा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जनपद पंचायत गंगेव के ग्राम मढ़ी खुर्द का है… गांव कि हालत यह है कि सही रास्ता ना होने की वजह से कोई गर्भवती महिला सुरक्षित प्रसव के लिए अस्पताल तक नहीं पहुंच पाती है, और नवजात बच्चे को बीच रास्ते में जन्म देने के लिए बहनों को मजबूर होना पड़ रहा है, स्कूली बच्चों को इन रास्तों से होकर स्कूल जानें में डर लगता है कि कहीं वो नहर में ना समा जाएं, तो मुख्यमंत्री जी आप और आपके सम्बंधित मनगवा विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक कृपया जनता को बताए की पिछले 19 वर्षों में आपने गांव की महिलाएं , जिन्हें आप लाडली बहना कहते हैं, और बच्चे जिन्हें आप प्यार से भांजा, भांजी कहते है, के साथ कौन से भाई या मामा का रिश्ता निभाया है..?

शवाल यह भी कि क्या महज 1000/ रूपये महीना देकर आपने बहनों की बुनियादी सुविधाएं पूरी कर दी..? मुफ्त में कुछ रुपए बाटकर गुलाम और अपाहिज बनाने से बेहतर होता अगर आप गांव मे सड़क, बिजली, पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करा देते, माननीय विधायक मनगवा पंचूलाल प्रजापति जी…कहने को तो तीन चार महीना पहले ही आप द्वारा 300000 रुपए खर्च करके इस रास्ते की मरम्मत कराई गई थी , पर अफसोस सिर्फ कागजों में ही सड़क बन पाई, अगर धरातल पर सड़क बनी होती तो गर्भवती महिला को अस्पताल ले जा रही यह एम्बुलेंस इस तरह से कीचड मे ना अटक जाती,

अभी विगत दिनों ही मनगवा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खैरा मे एक 35 वर्षीय महिला, जिसके ऊपर विद्युत लाइन का जर्जर हो चुका तार टूटकर उसके ऊपर गिर गया, जिसके करेंट मे फसने से महिला कि दर्दनाक मृत्यु हो गई, गांव वाले विधायक मनगवा को फोन लगाते रह गए, लेकिन विधायक जी गांव आना तो दूर फोन उठाना तक मुनासिब नहीं समझें, ये हाल है जनता के जनप्रतिनिधियों का….?

सी एम साहब सिर्फ कागजों में देखकर जनता कि जरुरते पूरी नहीं हो सकती,,
गांव के ही कुछ जिम्मेदार युवाओं की पहल से यह खबर कुछ न्यूज चैनलों पर भी दिखाई जा रही है, जो शायद आप और आप की सरकार तक भी पहुंचती होगी,
तो क्या अभी भी आप इन रिश्तों की अहमियत को समझते हुए अपनी बहनों और भांजे भांजियों के लिए इस रास्ते की मरम्मत करवाके एक भाई, मामा और जनता के मुख्यमंत्री का फर्ज निभाने का कष्ट उठा सकते है,
कहते है….
रिश्ते वो नही होते जो दुनिया को दिखाए जाते है,
रिश्ता वह होता जिसे दिल से निभाया जाता है,
अपना कहने से कोई अपना नहीं होता,
अपना वो होता है जिसे दिल से अपनाया जाता है।

 

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.