थाना देवलौद के नवागत थाना प्रभारी की रेत माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, खबर का हुआ असर।
थाना देवलौद के नवागत थाना प्रभारी की रेत माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, खबर का हुआ असर।
रेत माफियाओं में मचा हड़कंप एक ट्रक और हाइवा मशीन को किया जप्त
अरुण तिवारी संवाददाता
मध्यप्रदेश के शहडोल जिले अन्तर्गत जिले के अंतिम छोर बुडवा में सोन घड़ियाल से रेत निकालने का सिलसिला जारी था और समाचार पत्र में अवैध रेत कारोबार के संबंध में खबर प्रकाशित हुई थी जिसका असर देखने को मिला जिसमें नवागत थाना प्रभारी देवलौद वाणसागर व्दारा आज अवैध रेत माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक हाइवा और एक ट्रक को जब्त किया गया इस संबंध में जब थाना प्रभारी से बात की गई तो कहा कि हमारे पुलिस कर्मी गये और लौटकर आ जाए तो पूरी जानकारी दे सकेंगे हम आपको बता दें कयी महिनों अवैध रेत कारोबार करने वाले लव कुश वैश की जे सी बी मशीन बताई जा रही है और जो ट्रक पकड़ा गया उसका नंबर MP 18h,,5321 है हालांकि थाना प्रभारी ने खबर लिखे जाने तक कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया है