Rewa news, भूतपूर्व सैनिकों से विभिन्न पदों के लिए किए गए आवेदन आमंत्रित।

0

Rewa news, भूतपूर्व सैनिकों से विभिन्न पदों के लिए किए गए आवेदन आमंत्रित।

 

रीवा। भूतपूर्व सैनिकों के लिए रोजगार का सरकार सुनहरा और कर देने जा रही है इसके लिए मध्य प्रदेश संचालनालय सैनिक कल्याण अन्तर्गत विभिन्न कार्यालयों में भर्ती के लिए भूतपूर्व सैनिकों से विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी पी. गंगा ने बताया कि अधीक्षक, सहायक ग्रेड-2, शीघ्रमुद्रलेखक, सहायक ग्रेड-3, भृत्य तथा चौकीदार सह फर्राश के पदों के लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय रीवा में 4 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।

भूतपूर्व सैनिकों को आवेदन के साथ सेना द्वारा जारी डिस्चार्ज बुक की छायाप्रति, पीपीओ की छायाप्रति, पहचान पत्र एवं पंजीयन की छायाप्रति तथा स्वयं का पता लिखा डाक टिकट लगा लिफाफा संलग्न करना होगा। इस संबंध में विस्तृत विवरण वेबसाइट सैनिक कल्याण डाट एमपी डाट जीओव्ही डाट इन पर प्राप्त किया जा सकता है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.